13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी उपेक्षा से उब चुके बड़कागांव के किसानों ने श्रमदान कर बहते पानी को रोक कर खेतों तक पहुंचाया, करीब 50 एकड़ भूमि में होगी सिंचाई

Jharkhand News (बड़कागांव, हजारीबाग) : सरकारी उपेक्षा की दंश से ऊबकर ग्रामीणों ने खुद कुदाल पकड़कर बेकार बहते हुए पानी को रोककर खेतों तक पहुंचाने में कामयाब हुए. किसानों का यह प्रयास हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत हरली पंचायत के कानापर क्षेत्र का है. किसानों द्वारा सामूहिक श्रमदान कर सिंचाई के लिए यह व्यवस्था की गयी. इससे क्षेत्र के करीब 50 एकड़ खेतों की सिंचाई होगी.

Jharkhand News (संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग) : सरकारी उपेक्षा की दंश से ऊबकर ग्रामीणों ने खुद कुदाल पकड़कर बेकार बहते हुए पानी को रोककर खेतों तक पहुंचाने में कामयाब हुए. किसानों का यह प्रयास हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत हरली पंचायत के कानापर क्षेत्र का है. किसानों द्वारा सामूहिक श्रमदान कर सिंचाई के लिए यह व्यवस्था की गयी. इससे क्षेत्र के करीब 50 एकड़ खेतों की सिंचाई होगी.

बता दें कि पानी की कमी की वजह से किसानों को खेती करने में काफी समस्या उत्पन्न होती थी. इसको देखते हुए बारिश के पानी को संग्रह करने के लिए ग्रामीणों ने खुद से श्रमदान कर पानी को खेतों तक पहुंचाया. जिससे आसपास के लगभग 50 एकड़ जमीन के सिंचाई की प्रबल संभावना है.

क्यों बनाया

किसानों के मुताबिक, पानी नहीं होने की वजह से खेत में लगे सभी फसल मर जाते थे. इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था. इसको देखते हुए सभी किसानों ने निर्णय लिया कि बारिश के पानी को संग्रह किया जाये. इसी के आलोक में हम सभी किसानों ने मिलकर बहते पानी को एक जगह इकट्ठा करने और फिर उसे खेताें तक ले जाने में जुट गये. इससे क्षेत्र के किसानों को कुछ हद तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो जायेगा.

Also Read: Jharkhand Crime News : साहिबगंज का मोबाइल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 65 मोबाइल जब्त, ये गिरोह बच्चों से ऐसे कराता है चोरी
श्रमदान देने वाले किसान

श्रमदान करने वाले ग्रामीणों में मुख्य रूप से उपेंद्र महतो, सुनील कुमार, विजेंद्र कुमार, जीतन महतो, विदेश्वर महतो, गणेश महतो, अमृत महतो, टिकेश्वर कुमार, भोला महतो, रामसेवक कुमार, सुधीर कुमार, विकास कुमार, संजय यादव, देवकी महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान किया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें