Loading election data...

Realme C53 की पहली सेल शुरू, यहां पाएं कीमत, स्पेसिफिकेशंस और ऑफर्स की जानकारी

स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Realme ने कुछ ही दिनों पहले भारत में अपने C53 स्मार्टफोन के नये वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में आपको 6GB तक रैम के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. Realme ने इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2023 4:20 PM

Realme C53 Sale: चीन की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Realme ने कुछ ही समय पहले भारत में अपने बजट सेगमेंट C53 स्मार्टफोन को नये वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को उन बायर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जिन्हें ज्यादा पैसे खर्च किये बिना या फिर बजट रेंज में अपने लिए एक स्मार्टफोन की तलाश है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर्स और स्पेक्स दिए हैं. आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल पूरे दिन बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. अगर 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आप अपने लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. एक बात और बता दें इस स्मार्टफोन के पहले से ही मार्केट में दो वेरिएंट्स अवेलेबल हैं जिसे Realme ने इसी साल जुलाई के महीने में भारत में लॉन्च कर दिया था. अगर आप भी इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसकी पहली सेल आज से शुरू कर दी गयी है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Realme C53 Specification

Realme C53 स्मार्टफोन के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें यह एक IPS LCD डिस्प्ले है और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 560 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसकी वजह से आप इसका इस्तेमाल आउटडोर कंडीशंस में भी बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन रियलमी UI पर बेस्ड हैं. परफॉरमेंस के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने इसमें UniSoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल हैं. बेहतर ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस के लिए इसमें Mali-G57 GPU का इस्तेमाल किया गया है. आउट ऑफ़ द बॉक्स इस स्मार्टफोन को Android 13 के साथ पेश किया गया है.

Also Read: Apple iPhone 15 से लेकर लेटेस्ट Watch Ultra 2 तक, इन डिवाइसेज पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Realme C53 Camera and Storage

रियलमी के C53 बजट स्मार्टफोन के स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो, कंपनी ने इसमें 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है. Realme C53 के कैमरा सेटअप की अगर बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के साइड में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Realme C53 Price and Offers

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart और कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट Realme.com पर शुरू कर दी गयी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी है. वहीं, अगर आप इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को खरीदते है तो इसके लिए आपको 9,999 रुपये चुकाने होंगे. कंपनी ने इसके 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन पर दिए जा रहे ऑफर्स की अगर बात करें तो बायर्स को ICICI, HDFC, या SBI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 1,000 रुपये की इंस्टेंट छूट दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे यह ऑफर केवल स्मार्टफोन के 6GB/128GB मॉडल पर ही उपलब्ध है.

Also Read: Jio AirFiber से मिलेगी 1Gbps की वायरलेस 5G स्पीड, Netflix और Amazon Prime समेत 14 फ्री OTT Apps

Next Article

Exit mobile version