24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, रामगढ़ अस्पताल में चल रहा इलाज, डॉक्टरों ने दी ये जानकारी

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद की तबीयत अचानक क्षेत्र का दौरा करने के दौरान बिगड़ गयी. बेहतर इलाज के लिए इन्हें रामगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है. इलाज के दौरान डॉक्टर ने सबसे पहले कोरोना जांच की. जिसमें विधायक की रिपोर्ट निगेटिव आयी. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में वह विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों व गांवों का दौरा कर रही थीं.

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद की तबीयत अचानक क्षेत्र का दौरा करने के दौरान बिगड़ गयी. बेहतर इलाज के लिए इन्हें रामगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है. इलाज के दौरान डॉक्टर ने सबसे पहले कोरोना जांच की. जिसमें विधायक की रिपोर्ट निगेटिव आयी. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में वह विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों व गांवों का दौरा कर रही थीं.

पिछले कुछ दिनों में उन्होंने बिना अपनी सेहत की परवाह किए लगातार कई क्षेत्रों का दौरा किया. शुक्रवार को विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र में दौरा किया एवं रात्रि में बड़कागांव में बन रहे कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया था. आज शनिवार को आत्मा हजारीबाग में कृषि जागरूकता रथ को रवाना करने के बाद जब वो मतकमा चौक सड़क निर्माण के निरीक्षण पर थीं, तभी अचानक उनको चक्कर आया एवं तबीयत बिगड़ने लगी. सांस लेने में तकलीफ एवं चक्कर आने पर उन्हें रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में मानसून कब दे रहा दस्तक, आज किन जिलों में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश, पढ़िए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि लगातार क्षेत्र भ्रमण के कारण उनके शरीर में उत्पन्न कमजोरी और थकावट की वजह से उन्हें चक्कर आया है. अभी उन्हें आवश्यक दवाइयां तथा स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. इसके साथ वे लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं. अभी उन्हें आराम की सख्त जरूरत है. मौके पर मौजूद विधायक के निजी सचिव अमर ने इसकी जानकारी दी.

Also Read: World Environment Day 2021 : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण, भावी पीढ़ी के लिए की पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें