रामगढ़ के सुकरीगढ़ा गांव में आभूषण कारीगरों से मिले रवांडा और माली में भारत के उच्चायुक्त और राजदूत
रवांडा गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त ऑस्कर केरकेट्टा और माली गणराज्य में भारत के राजदूत अंजनी कुमार मंगलवार को रामगढ़ के ज्वेलरी कारीगरों का गांव सुकरीगढ़ा पहुंचे. इस दौरान कारीगरों द्वारा तैयार किये जा रहे आभूषण को देखकर मंत्रमुग्ध हुए.
Jharkhand News: रवांडा गणराज्य (Republic of Rwanda) में भारत के उच्चायुक्त (High Commissioner) ऑस्कर केरकेट्टा एवं माली गणराज्य (Republic of Mali) में भारत के राजदूत (Ambassador) अंजनी कुमार ने मंगलवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी कलस्टर के स्वर्ण शिल्पी कारीगरों से मुलाकात की. इनके साथ रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा मौजूद थी.
आभूषण कारीगरों के कार्यों को सराहा
रामगढ़ डीसी ने अधिकारियों को कारीगरों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं स्फूर्ति परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी. साथ ही अधिकारियों ने स्वर्ण शिल्पी कारीगरों के वर्कशॉप में पहुंचकर इनके द्वारा आभूषण निर्माण के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही इनके द्वारा निर्मित कई ज्वेलरी को देखकर उनके कार्यों की सराहना की. अधिकारियों ने ज्वेलरी निर्माण के क्षेत्र में और अच्छा कार्य करने एवं कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी.
खुद का ब्रांडिंग और मार्केटिंग करें : हाई कमिश्नर एवं एंबेसडर
रवांडा में भारत के हाई कमिश्नर ऑस्कर केरकेट्टा एवं माली के एंबेसडर अंजनी कुमार ने कहा कि विदेशों में ज्वेलरी निर्माण का कीमत काफी ज्यादा है. लेकिन, भारत में आज भी इसकी कीमत सामान्य है. उन्होंने कई कारीगरों से कहा कि आप पढ़े-लिखे और अच्छे कारीगर हैं. खुद की ब्रांडिंग कर ज्वेलरी की बिक्री करें. इससे आपका मुनाफा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य को छोटे स्तर से शुरू करें और झारखंड में ज्वेलरी को बेचे. अधिकारियों ने यहां कार्य कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र सुमित वर्मा, रीमा कुमारी, पारुल कुमारी एवं पूजा कुमारी के कार्यों की सराहना की.
Also Read: Diwali 2022: ग्रीन पटाखों से कम होगा प्रदूषण, बढ़ने लगी डिमांड, जानें क्या कहते हैं जानकारइनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के सीईओ अजय सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रांची एस आर पासवान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रामगढ़ राजीव रंजन, सिंगल विंडो जीएम संजय शाह, बीडीओ उदय कुमार, सीओ तृप्ति विजया कुजूर, मांडू बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ जयकुमार राम, अंशुमन सिंह सहित क्लस्टर के अध्यक्ष भोला प्रसाद, सचिव अयोध्या प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष प्रसाद, रवींद्र कुमार, हीरालाल प्रसाद, विनोद कुमार, विनोद प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद सहित कई मौजूद थे.
रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, चितरपुर, रामगढ़.