इंग्लैंड में शेफाली वर्मा का धमाल, 22 गेंदों पर ठोक डाला अर्धशतक, ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को दिलायी टीम
इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग (The Hundred League) के मुकाबले में भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने ताबड़तोड़ पारी खेली.
भारतीय महिला टीम की उभरती हुई स्टार शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का इंग्लैंड में धमाल मचा रही है. 17 साल की शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) लीग में अपने बल्ले से जौहर दिखा रही है. शेफाली ने द हंड्रेड लीग में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) को जीत दिलाई. शेफाली वर्मा ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और नाबाद 76 रन की पारी खेली. अपनी पारी में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज ने 9 चौके, 2 छक्के लगाए.
Tonight's @CazooUK Match Heroes need little introduction! 🤯💥
⚡ @TheShafaliVerma ⚡#TheHundred pic.twitter.com/Ks1GKu6m7Z
— The Hundred (@thehundred) August 9, 2021
बता दें कि द हंड्रेड में वेल्श फायर और बर्मिंघम फीनिक्स की महिला टीमों के बीच एजबेस्टन में मुकाबला खेला गया. इसमें शेफाली की टीम बर्मिंघम फीनिक्स ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. बर्मिंघम फीनिक्स को वेल्श फायर टीम ने 128 रन का टारगेट दिया, जिसे शेफाली सकी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. वहीं शेफाली वर्मा ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और नाबाद 76 रन की पारी खेली. मैच में शैफाली वर्मा और इवलिन जोन्स के बीच पहले विकेट के लिए 131 रनों की अटूट साझेदारी बनी.
Also Read: T20 World Cup से दो महीने पहले न्यूजीलैंड ने घोषित की अपनी टीम, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
बता दें आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज 17 साल की शेफाली 100 गेंद के टूर्नामेंट से जुड़ने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा खेल चुकी हैं. शेफाली के क्रिकेटर कैरियर पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 148.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 617 रन बनाये हैं. शेफाली ने अपनी पहचान आक्रामक बल्लेबाज के रूप बनाया है. बता दें शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज
Posted by : Rajat Kumar