IT Raids Kannauj: कन्नौज में समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर शनिवार 1 जनवरी को भी आयकर विभाग वालों की छापेमारी जारी रही. इसी के साथ छापामार कार्यवाही को चलते हुए 24 घंटे बीत चुके हैं. हालांकि, अभी तक इनकम टैक्सवालों के हाथ क्या लगा, इसका खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं किया गया है.
इस संबंध में आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी अभी दो-तीन दिनों तक चलती रहेगी. जब तक सभी जगहों पर जांच खत्म नहीं हो जाएगी तब तक कोना-कोना खंगाला जाएगा. जाहिर है, ऐसे में कन्नौज स्थित पम्पी जैन के आवास पर तब तक आयकर विभाग के अफसरों का जुटाव रहेगा. यही कारण है कि वे अपने कपड़े, रजाई, गद्दे आदि पम्पी जैन के घर मंगवा चुके हैं.
बता दें कि साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को इनकम टैक्स विभाग की ओर से पुष्पराज जैन के कन्नौज स्थित घर पर रेड मारी गई. कुछ ही देर में यह खबर हड़कंप बन गई. कारण, इत्र के धंधे से जुड़े पीयूष जैन के पास से 177 करोड़ रुपए सहित सोने-चांदी की बड़ी मात्रा में बरामदगी पहले ही की जा चुकी है. पीयूष का मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है. पीयूष पर छापा पड़ने के साथ ही पुष्पराज जैन पर भी छापा मारने की बात कही जा रही थी. हुआ भी वही.
इसी क्रम में इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के देशभर में जितने भी ठिकाने हैं, सब जगहों पर छापा मारा जाने लगा. आलम यह है कि छापे मारने वाली विभिन्न टीम ने दिल्ली, मुंबई, गुजरात और तमिलनाडु तक पम्मी जैन के 50 से अधिक ठिकानों की टोह लेते हुए ताबड़तोड़ छापा मारना शुरू कर दिया.
यही नहीं इन दिनों इत्र कारोबारियों पर अलग अंदाज में ‘फिदा’ आयकर विभाग ने एक और व्यापारी अनूप जैन के कानपुर स्थित घर पर भी रेड मारने में देरी नहीं की. अनूप जैन का इत्र कारोबार के अलावा कोल्ड स्टोर और पेट्रोल पंप भी है. फिलहाल, इन जगहों से क्या बरामदगी हुई है, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Also Read: IT Raids On Piyush Jain: DGGI ने पीयूष जैन मामले में कैश को लेकर लिखी गईं खबरों को नकारा, कही ये बात