Loading election data...

11 दिनों तक ड‍्यूटी करता रहा संक्रमित सफाईकर्मी

सदर अस्पताल का सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद वहां काम करने वाले 16 सफाई कर्मचारियों का सैंपल मंगलवार को लिया गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2020 5:47 AM

धनबाद : सदर अस्पताल का सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद वहां काम करने वाले 16 सफाई कर्मचारियों का सैंपल मंगलवार को लिया गया. उसके परिवार के छह सदस्यों का भी सैंपल लिया गया. सभी को सदर अस्पताल में कोरेंटिन किया गया है. सफाई कर्मचारी प्रधानखंटा के गोपीनाथडीह का रहने वाला है. सैंपल को जांच के लिए पीएमसीएच के लैब में भेजा गया है. 28 मई को उसका सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट आठ जून को जारी की गयी, जिसमें युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

इस दस दिन तक वह रोजाना प्रधानखंटा से सदर अस्पताल आता था. काम करने के बाद साइकिल से जाता था. युवक के अलावा सदर अस्पताल में 16 सफाई कर्मचारी हैं. सभी रोजाना साथ में ही काम करते हैं. किसी ना किसी तरह सभी एक दूसरे के संपर्क में आये होंगे. एहतियात के तौर पर सभी का सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने तक इन्हें कोरेंटिन में रखा जायेगा.

200 सैंपल की जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव : पीएमसीएच के लैब में मंगलवार को 200 सैंपल की जांच की गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. चार दिनों में पीएमसीएच में की गयी जांच में लगातार निगेटिव रिपोर्ट आ रही है. यह जिले के लिए राहत की खबर है.

1136 लोगों की हुई स्कैनिंग : मंगलवार को 1136 लोगों की स्कैनिंग की गयी. उनमें से 573 लोगों को होम कोरेंटिन किया गया है, जबकि 680 लोगों की स्टैंपिंग की गयी. जिला प्रशासन के आंकड़ों की बात करें तो सदर अस्पताल में 100, पीएमसीएच में चार और रेलवे अस्पताल में छह लोग कोरेंटिन हैं. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

जिला में 103 लोगों के सैंपल की जांच की गयी है. उसमें से 85 सैंपल सदर अस्पताल में और पीएमसीएच में 18 संदिग्धों का सैंपल लिया गया.

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version