धनबाद. विधायक राज सिन्हा ने स्टेशन रोड सहित शहर के कई इलाकों में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला मंगलवार को विधानसभा में उठाया. कहा कि होली जैसे त्योहार के पहले इस तरह के अभियान पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए. विधानसभाध्यक्ष ने इस मामले पर राज्य के संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम को संज्ञान में ले कर कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने कहा कि आरपीएफ द्वारा मनमानी की जा रही है. स्टेशन रोड में वर्ष 1983 से दुकानें संचालित है. जिला प्रशासन द्वारा आवंटित किया गया था. सभी दुकानदार किराया दे रहे हैं. कहा कि नागरिक इलाका में आरपीएफ कैसे सीधी कार्रवाई कर रही है. राज्य सरकार इस पर संज्ञान ले.
धनबाद के विधायक ने चांदमारी की आदिवासी महिला लुखुमुनी देवी तथा उसकी चार वर्षीय पुत्री अंजू के साथ राजस्थान के जयपुर में एक व्यक्ति के घर में बंधक बनाए जाने का मामला सदन में उठाया. झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इस मामले पर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ उठाया गया है. स्पीकर ने राज्य सरकार को इस मामले में संज्ञान लेने को कहा. बंधक बनायी गयी महिला को सकुशल वापस झारखंड बुलाने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया. दूसरी तरफ धनबाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सर्विलांस में डाल दिया है.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड में खेल के सेंटरों में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की क्या स्थिति है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य गठन के बाद अभी तक संविदा के आधार पर केवल 16 प्रशिक्षकों की नियुक्ति हुई है. वहीं सीसीएल और राज्य सरकार की ओर से चल रहे झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी में भी 55 की जगह केवल 20 कोच की ही नियुक्ति संविदा पर की गयी है. ऐसे में इस संस्थान का ओलिंपिक मिशन कैसे पूरा होगा.