16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection: आमिर खान की ‘दंगल’ को पछाड़ा, बनाया रिकॉर्ड,जानें अब तक की कमाई

अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अपनी रिलीज के सात दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है.

अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अपनी रिलीज के सात दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है. साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित द कश्मीर फाइल्स का टिकिट खिड़की पर 8वां दिन का बॉक्स ऑफिस संग्रह प्रभास की बाहुबली 2 के स्तर पर ही है.

द कश्मीर फाइल्स ने दंगल को पछाड़ा

द कश्मीर फाइल्स का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 116.45 करोड़ रुपये है. फिल्म ने अपनी रिलीज के आठवें दिन सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ताजा ट्वीट के अनुसार, द कश्मीर फाइल्स डे 8 कलेक्शन बाहुबली 2 के बराबर है. बाहुबली 2 [19.75 करोड़] और #दंगल से भी अधिक [18.59 करोड़], दो आइकॉनिक हिट्स के सामने अब द कश्मीर फाइल्स ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर्स [सप्ताह 2] शुक्र 19.15 करोड़ की कमाई के साथ. कुल कमाई: 116.45 करोड़.”


सोमवार को पार कर सकती है ये आंकड़ा

विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और अब सोमवार तक कुल 175 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. हालांकि फिल्म विवादों का हिस्सा रहा है. हाल ही में, यह बताया गया था कि अग्निहोत्री का नवीनतम निर्देशन उद्यम सीबीएफसी द्वारा बिना किसी कटौती के पारित किया गया था और निदेशक भी बोर्ड का हिस्सा थे. आरोपों का जवाब देते हुए, फिल्म निर्माता ने इसे फेक न्यूज बताया है.


Also Read: ‘Om Shanti Om’ की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं रणदीप हुड्डा, ऐसी है चर्चा
द कश्मीर फाइल्स की कहानी

द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों द्वारा कश्मीर विद्रोह के दौरान सहे गए क्रूर कष्टों की सच्ची कहानी बताती है. यह एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला आख्यान है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें