Loading election data...

The Kashmir Files BO Collection Day 3: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर ने दमदार रोल निभाया हैं. मूवी 11 मार्च को सिनमेाघरों में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3.55 करोड़ कमाए.

By PrashantKumar Jha | March 14, 2022 5:28 PM
an image

The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. फिल्म की सराहना हर कोई कर रहा है. पीएम मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की. कमाई की बात करें तो फिल्म टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तीसरे दिन फिल्म को 325.35 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है.

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर ने दमदार रोल निभाया हैं. मूवी 11 मार्च को सिनमेाघरों में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3.55 करोड़ कमाए, जबकि शनिवार को 8.50 करोड़ का कलेक्शन हुआ. संडे को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की.

15.10 करोड़ का बिजनेस का कलेक्शन

द कश्मीर फाइल्स ने रविवार को 15.10 करोड़ का बिजनेस किया. एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि फिल्म को 325.35 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है. कुल मिलाकर 27.15 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है. बता दें कि इस फिल्म को को IMDb पर 10/10 रेटिंग मिली है.

Also Read: The Kashmir Files: फिल्म में कश्मीरी पंडित का रोल निभाने पर बोले दर्शन कुमार,लगभग डिप्रेशन में चला गया था

अक्षय कुमार ने अनुपम खेर की तारीफ की

अक्षय कुमार ने अनुपम खेर की तारीफ में ट्वीट कर लिखा, “#TheKashmirFiles @AnupamPKher में आपके प्रदर्शन के बारे में बिल्कुल अविश्वसनीय बातें सुनकर दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में वापस देखना अद्भुत है. जल्द ही फिल्म देखने की उम्मीद है. जय अम्बे.”

पीएम मोदी से मिले थे विवेक अग्निहोत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सराहना की. फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. अभिषेक अग्रवाल ने कैप्शन में लिखा था, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य मिला. कश्मीर फाइल्स पर उनकी तारीफ ने इस मुलाकात को और भी स्पेशल बना दिया है. हम कभी भी एक फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए इतने गर्वित नहीं हुए हैं. धन्यवाद मोदी जी.’

Exit mobile version