12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स फेम डायरेक्टर ने की नयी फिल्म की घोषणा, इस दिन रिलीज होगी “द वैक्सीन वॉर”, पढ़ें डिटेल्स

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के टाइटल के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है. यह दर्शाता है कि यह भारतीय बायो साइंटिस्ट और स्वदेशी वैक्सीन के बारे में कुछ पन्ने खोलेगी. पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी दी गई है.

डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी पिछली फिल्म द कश्मीर फाइल्स से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब प्रशंसकों के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म मेकर ने आखिरकार अपनी नयी फिल्म की घोषणा कर दी है. इसका टाइटल होगा ‘द वैक्सीन वॉर’. इस फिल्म की ग्लोबल रिलीज के लिए 15 अगस्त 2023 की डेट बुक की गई है. विवेक उन दर्शकों के लिए फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जो हमारे देश की जड़ों में हैं और हमारे देश ने वास्तव में क्या हासिल किया है. यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज होगी.

‘द वैक्सीन वॉर’ का पोस्टर रिलीज

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के टाइटल के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है. यह दर्शाता है कि यह भारतीय बायो साइंटिस्ट और स्वदेशी वैक्सीन के बारे में कुछ पन्ने खोलेगी. पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी दी गई है जो स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को निर्धारित है. ये फिल्म इस महीने से फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है.

संघर्ष और बलिदान की कहानी जबरदस्त है

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस बारे में कहा, “जब द कश्मीर फाइल्स को कोविड लॉकडाउन के दौरान पोस्टपोन कर दिया गया, तो मैंने इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया. फिर हमने ICMR और NIV के वैज्ञानिकों के साथ रिसर्च करना शुरू किया जिन्होंने हमारी अपनी वैक्सीन को संभव बनाया. उनके संघर्ष और बलिदान की कहानी जबरदस्त थी. हमने सबसे तेज, सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित टीका बनाकर महाशक्तियों के खिलाफ जीत हासिल की. मैंने सोचा कि इस कहानी को बताया जाना चाहिए ताकि हर भारतीय अपने देश पर गर्व महसूस कर सके.” उन्होंने आगे कहा, “यह एक बायो-वॉर के बारे में भारत की पहली प्योर साइंस फिल्म होगी जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी.”

Also Read: Exclusive: सब्सिडी देकर झॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अपाहिज न बनायें, सुमित सचदेवा ने सरकार से की ये डिमांड
बायो साइंटिस्ट की जीत का जश्न मनाती है

पल्लवी जोशी ने साझा किया, “यह फिल्म हमारे बेहतरीन बायो साइंटिस्ट की जीत का जश्न मनाती है. वैक्सीन वार उनके बलिदान, समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए हमारी श्रद्धांजलि है.” बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री के एक अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को आई एम बुद्धा की पल्लवी जोशी प्रोड्यूस करेंगी. निर्माताओं ने अभी कलाकारों की घोषणा नहीं की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वैक्सीन के वार को सही ठहराने और हमारे वैज्ञानिकों द्वारा किए गए प्रयासों को बड़े पर्दे पर लाने के लिए कौन एकदम फिट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें