Loading election data...

The Kashmir Files: पल्लवी जोशी के खिलाफ जारी हुआ था फतवा, बताया कितनी मुश्किल थी आखिरी दिन की शूटिंग

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को पर्दे पर लाना आसान नहीं था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 4:52 PM
an image

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान सेट की गई है. हालांकि फिल्म को पर्दे पर लाना आसान नहीं था. विवेक की पत्नी और निर्माता पल्लवी जोशी (जो द कश्मीर फाइल्स में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं) ने खुलासा किया कि शूटिंग के आखिरी दिन उनके खिलाफ एक फतवा जारी किया गया था. उन लाखों कश्मीरी पंडितों की कहानियों को सामने लाया गया है, जिन्हें 1990 में घाटी में अपना सब कुछ छोड़ना पड़ा था.

एक भारी चुनौती थी

भले ही द कश्मीर फाइल्स को एक छोटे बजट पर बनाया गया था और इसका प्रचार कम से कम था, उत्साही दर्शक फिल्म से काफी प्रभावित हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए पल्लवी जोशी ने न्यूज 18 को बताया, “शूटिंग हमारी पूरी यात्रा का सबसे छोटा हिस्सा था. पूरा शोध, लोगों तक पहुंचना, फिल्म के लिए पैसा मिलना, अभिनेताओं को बोर्ड पर लाना, सब कुछ एक भारी चुनौती थी.”

उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था

उन्होंने आगे खुलासा किया कि, कश्मीर में फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन उनके और पति विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एक फतवा जारी किया गया था. उन्होंने कहा, “फिल्मांकन सबसे आसान हिस्सा था और शायद इसका सबसे छोटा हिस्सा. हमने इस फिल्म को जो चार साल समर्पित किए, उसकी शूटिंग में केवल एक महीना लगा. सिर्फ एक चीज हुई थी जब हम कश्मीर में शूटिंग कर रहे थे, हमें हमारे नाम पर एक फतवा जारी किया गया था. जब ऐसा हुआ, तो सौभाग्य से हम अपने आखिरी सीन पर थे.”

हम आने को दूसरा मौका नहीं मिलेगा

पल्लवी जोशी ने विवेक से कहा, ‘चलो इस सीन को जल्दी खत्म करते हैं और एयरपोर्ट जाते हैं।’ हम वैसे भी जा रहे थे, मैंने उससे कहा, ‘चलो कुछ नहीं कहते और अभी सबसे पहले शूटिंग खत्म करते हैं.’ क्योंकि हमें वापस आने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा. तो हमने उस सीन को खत्म कर दिया और मैंने कुछ लोगों को होटल भेजा और कहा, ‘तुम लोग पैक करना शुरू करो और सामान सेट पर ले आओ और हम वहां से निकल जाएंगे.’ शूटिंग के दौरान हमने इसका सामना किया.”

Also Read: The Kashmir Files BO Collection Day 3: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
द कश्मीर फाइल्स की कहानी

फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों द्वारा सहे गए क्रूर कष्टों की सच्ची कहानी बताती है. कश्मीर फाइल्स की कास्ट में अनुपम खेर पुष्करनाथ, मिथुन चक्रवर्ती ब्रह्म दत्त, दर्शन कुमार कृष्ण पंडित, पल्लवी जोशी राधिका मेनन, भाषा सुंबली श्रद्धा पंडित और चिन्मय मंडलेकर फारूक मलिक उर्फ बिट्टा के रूप में हैं. फिल्म को ज़ी स्टूडियोज, आईएएमबुद्ध और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री द्वारा नियंत्रित किया गया है.

Exit mobile version