The Kerala Story: अदा शर्मा ने फिल्म को प्रोपेगंडा कहने वालों को लगाई लताड़, ये दो शब्द गूगल करने की दी सलाह

अदा शर्मा ने द करेल स्टोरी को प्रोपेगंडा फिल्म बताने वाले लोगों को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि जो लोग अब भी विरोध कर रहे हैं, उन्हें गूगल पर दो शब्द- ISIS और ब्राइड सर्च करने चाहिए. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि गोरी लड़कियों की कहानियां सुनाने से लोगों का मन बदल जाए.

By Ashish Lata | May 7, 2023 10:08 AM
an image

सुदीप्तो सेन की ओर से निर्देशित द केरल स्टोरी ने सबका ध्यान खींचा है. रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई. कई लोगों ने इसे प्रोपेगंडा फिल्म बताते हुए इसे बैन करने की मांग की थी. कहानी में अदा शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं और केरल की तीन महिलाओं के बारे में है, जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और इस्लाम में परिवर्तित हो जाती हैं. फिर उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए ले जाया जाता है. निर्माताओं ने दावा किया है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और यही विवाद का विषय बन गया. शशि थरूर ने भी इस पर कमेंट किया था. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दे दी और यह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.

अदा शर्मा द केरल स्टोरी पर तोड़ी चुप्पी

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित द केरल स्टोरी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है. फिल्म साल 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से अदा शर्मा काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त करने और सिनेमाघरों के हाउसफुल चलने के बारे में लिखा.


अदा शर्मा में प्रोपेगैंडा कहे जाने पर कही ये बात

अगले ट्वीट में अदा शर्मा ने उन लोगों के बारे में भी लिखा है, जो अभी भी इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग अब भी विरोध कर रहे हैं, उन्हें गूगल पर दो शब्द- ISIS और ब्राइड सर्च करने चाहिए. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि गोरी लड़कियां अपनी कहानियां सुनाने से लोगों का मन बदल जाए और उन्हें विश्वास हो जाए कि द केरल स्टोरी सच्ची घटनाओं पर आधारित है.


Also Read: The Kerala Story: कंगना रनौत ने ‘द केरल स्टोरी’ की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आप हमला कर रहे तो आतंकवादी…
द करेल स्टोटी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये की कमाई की. यह पठान, किसी का भाई किसी की जान, तू झूठी मैं मक्कार और भोला के बाद साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. हालांकि फिल्म को कुछ समीक्षकों से अच्छी समीक्षा मिली है, नेटिजन्स कहानी और इसकी प्रस्तुति पर विभाजित हैं और इसे सभी लड़कियों को देखने की अपील कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

Exit mobile version