The Kerala Story: इस शख्स को फिल्म दिखाने से पहले काफी नर्वस थी अदा शर्मा, बोली- समझ नहीं आया वो कैसे…
अदा शर्मा ने द केरल स्टोरी को लेकर कहा कि वह उस वक्त नर्वस हो गई, जब उन्हें अपनी दादी को ये फिल्म दिखानी थी. उन्हें समझ नहीं आ रहा था, कि वो कैसे रिएक्ट करेंगी. हालांकि दादी को ये पसंद आई और उन्होंने सभी लड़कियों को दिखाने के लिए कहा.
अदा शर्मा को द केरल स्टोरी में उनकी एक्टिंग के लिए सराहा जा रहा है. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित, फिल्म आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की तीन युवतियों की कहानी बताती है, जिन्हें शादी के लिए मजबूर किया जाता है और बाद में इस्लाम में परिवर्तित और जिहादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए ब्रेनवाश किया जाता है. एक नए इंटरव्यू में, अदा शर्मा ने कहा कि वह अपनी दादी को फिल्म दिखाने के वक्त काफी नर्वस थी.
दादी को फिल्म दिखाने के वक्त काफी नर्वस थी अदा शर्मा
डीएनए से बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा कि उनकी मां और दादी को इस कहानी के बारे में पता था. हालांकि, वह फिल्म में बलात्कार के दृश्यों पर अपनी दादी की प्रतिक्रिया से घबराई हुई थी. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो कैसे प्रतिक्रिया देगी. फिल्म देखने के बाद, अदा ने कहा कि उनकी दादी ने द केरल स्टोरी को एक शैक्षिक और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि वह अपने सभी छात्रों को फिल्म दिखाना चाहेगी. जब अदा ने उन्हें बताया कि यह एक एडल्ट फिल्म है, तो उनकी दादी ने सुझाव दिया कि यह एक यू/ए फिल्म होनी चाहिए, ताकि छोटी लड़कियां भी इसे देख सकें, इससे सीख सकें और उन्हें अधिक सतर्क रहने में भी मदद मिल सके.
द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इसी बीच, द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अदा ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी. एक्ट्रेस ने कहा, “एक अभिनेता के रूप में, मैं इन सभी आंकड़ों को नहीं जानती. हम यह सब इस उम्मीद से करते हैं कि लोग इसे देखें. मुझे पता था कि यह एक ऐसा विषय है, जिसे अगर लोग देखेंगे तो इससे इमोशनली कनेक्ट हो जाएंगे. फिल्म में मां-बेटी का इमोशन काफी दमदार है. जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो यही बात मेरे दिल को छू गई.