21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP में टैक्स फ्री हुई द केरल स्टोरी, CM शिवराज सिंह चौहान बोले- बेटियों को इसे जरूर देखनी चाहिए…

द केरला स्टोरी काफी विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.55 करोड़ रुपये कमाए. अब मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करने के लिए इस फिल्म का इस्तेमाल किया था और फिल्म को आतंकवादी साजिशों को सामने लाने का श्रेय दिया था.

एमपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘हम मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन के खिलाफ पहले ही कानून बना चुके हैं. चूंकि यह फिल्म जागरूकता पैदा करती है, इसलिए सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. माता-पिता, बच्चों और बेटियों को इसे देखना चाहिए. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को कर मुक्त करने जा रही है.’’

आतंकवाद की साजिशों को उजागर करती है फिल्म

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म ‘लव जिहाद’, धर्म परिवर्तन और आतंकवाद की साजिशों और उसके ‘घृणित’ चेहरे को उजागर करती है. ‘लव जिहाद’ एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता मुस्लिम पुरुषों पर शादी करके हिंदू महिलाओं को धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाने के लिए करते हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह फिल्म बताती है कि कैसे क्षणिक भावुकता के कारण ‘लव जिहाद’ के जाल में फंसकर बेटियां अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेती हैं. उन्होंने कहा, यह फिल्म आतंकवाद के विभिन्न रूपों को भी उजागर करती है. चुनावी राज्य कर्नाटक के बेल्लारी में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा, देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग मेहनती और प्रतिभाशाली हैं. ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म उस राज्य में हो रही आतंकी साजिशों को सामने लाती है.

Also Read: The kerala Story Public Review: सुदीप्तो सेन की फिल्म दिखाती है सच्चाई, यूजर्स बोले- लड़कियों को सीख लेने…
कर्नाटक के लोगों को सावधान रहने की जरुरत

उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ कांग्रेस को खड़ा देखा जा सकता है. कांग्रेस आतंकी झुकाव वाले लोगों के साथ पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी में भी लिप्त है. कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें