23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kerala Story को लेकर नहीं थम रहा विवाद, कई जगह बैन हुई फिल्म… तो किसी को मिली जान से मारने की धमकी

द केरल स्टोरी ने जबसे सिनेमाघरों में दस्तक दी है, तभी से ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को लेकर हर दिन नया विवाद हो रहा है. बीते दिनों तमिलनाडु के बाद पश्चिम बंगाल में इसे बैन कर दिया, वहीं उत्तर प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया. आईये जानते हैं अब तक क्या-क्या हुआ...

सुदीप्तो सेन की ओर से निर्देशित द केरल स्टोरी ने सबका ध्यान खींचा है. फिल्म जबसे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ये विवादों में घिर गई है. हम ऐसा भी कह सकते हैं कि पूरा देश अभी दो गुटों में बंध गया है. क्योंकि जहां तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने इसे बैन कर दिया गया है, वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया है. बता दें कि कहानी केरल की तीन महिलाओं के बारे में है, जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और इस्लाम में परिवर्तित हो जाती हैं. फिर उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए ले जाया जाता है. इधर कंगना रनौत और शबाना आजमी जैसे स्टार्स फिल्म को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को अब तक क्या कुछ झेलना पड़ा है.

‘केरल स्टोरी’ के क्रू मेंबर को मिला धमकी भरा मैसेज

‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध को लेकर उठे विवाद के बीच फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने दावा किया है कि फिल्म के चालक दल के सदस्यों में से एक को अज्ञात प्रेषक से धमकी भरा संदेश मिला है. पुलिस को जानकारी देते हुए सुदीप्तो सेन ने कहा कि चालक दल के सदस्य को संदेश के माध्यम से घर से अकेले बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया था. मैसेज में यह भी लिखा था कि क्रू ने कहानी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया. इस बीच, पुलिस ने चालक दल के सदस्य को सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी.

उत्तर प्रदेश में भी ‘टैक्स फ्री हुई ‘द केरल स्टोरी’

उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में ‘ट्रैक्स फ्री’ कर दिया. यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं. आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, “द केरला स्टोरी उत्तर प्रदेश में कर मुक्त की जाएगी.” इससे पहले, निदेशक सूचना, शिशिर ने कहा, “केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं.”

ममता बनर्जी ने ‘द केरल स्टोरी’ पर लगाया प्रतिबंध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो ट्वीट किया है, उसमें ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है. ‘द केरल स्टोरी’ क्या है? यह एक विकृत कहानी है. इस तरह ममता बनर्जी दूसरी गैर-भाजपा प्रदेश की मुख्यमंत्री बन गयीं हैं, जिसने ‘द केरल स्टोरी’ को अपने राज्य में बैन कर दिया है.

पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ पर रोक के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे : फिल्म निर्माता

द केरल स्टोरी के निर्माता विपुल शाह पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य में उनकी इस फिल्म को प्रदर्शित करने पर लगाई गई रोक के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘घृणा या हिंसा की किसी संभावित घटना’ को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. विपुल शाह ने कहा, ‘अगर उन्होंने ऐसा किया है तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. कानूनी प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा वह हम करेंगे, हम लड़ेंगे.’

Also Read: The Kerala Story: अदा शर्मा ने फिल्म को प्रोपेगंडा कहने वालों को लगाई लताड़, ये दो शब्द गूगल करने की दी सलाह
कंगना रनौत ने कही थी ये बात

कंगना रनौत से चल रहे विवाद पर कहा, “देखिए मैंने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन फिल्म को बैन करने की बहुत कोशिश की गई है. मैंने आज इसे पढ़ा, अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारो, हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है. मुझे लगता है कि यह किसी को भी खराब रोशनी में नहीं बल्कि केवल आईएसआईएस को दिखा रहा है, है ना? अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाईकोर्ट यह कह रही है, तो वे सही कह रहे हैंय आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है. ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रही हूं, हमारा देश, गृह मंत्रालय (गृह मंत्रालय) और अन्य देशों ने भी उन्हें ऐसा कहा है.” (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें