‘ द केरला स्टोरी ‘ फेम सोनिया बोलीं, आसिफा का किरदार निभाने पर मिल रही धमकी, फिल्म पर बैन को लेकर कह दी ये बात

द केरला स्टोरी ' में आसिफा का नेगेटिव किरदार निभाने वाली सोनिया बलानी आगरा पहुंची. फिल्म रिलीजिंग के बाद पहली बार अपने घर पहुंची सोनिया बलानी ने खुलकर अपनी बात रखी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2023 6:00 PM

आगरा. ‘ द केरला स्टोरी ‘ में आसिफा का नेगेटिव किरदार निभाने वाली सोनिया बलानी शुक्रवार को आगरा पहुंची.फिल्म रिलीजिंग के बाद पहली बार अपने घर पहुंची सोनिया बलानी ने कहा है कि फिल्म में नेगेटिव रोल करने के बाद से उन्हें तमाम लोगों का प्यार मिल रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं. उन्हें धमकी भी दे रहे हैं. हालांकि अब उन्हें इस तरह की धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा.बलानी आगरा के जयपुर हाउस स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात कर रही थीं. इससे पहले सिंधी धर्मशाला में सिंधी समाज के लोगों ने उनका स्वागत सम्मान किया.

100 करोड़ की उम्मीद नहीं थी, 170 करोड़ पार

सोनिया बलानी ने कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म 170 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि लोगों का प्यार उन्हें मिलता जा रहा है.जब हमने फिल्म बनाई थी तो 100-200 करोड़ की कमाई के बारे में नहीं सोचा था.हमने बस फिल्म के विषय को ध्यान में रखा था. इसी विषय को लेकर लोगों को जागरूक करना था. लोग जागरूक हो भी रहे हैं.हमारी फिल्म को पसंद कर रहे हैं.

कुछ लोग नाराज,नेगेटिव कमेंट मिल रहे

द केरला स्टोरी’ की आसिफा कहती हैं कि अब लोग फिल्म में स्टारकास्ट देखकर सिनेमा हॉल नहीं आते. लोगों को फिल्म की कहानी में दम लगना चाहिए तब ही लोग सिनेमा हॉल तक फिल्म देखने के लिए आते हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद हजारों लोग उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं.मैसेज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे धर्म के बारे में आपने बहुत गलत बोला है.हम तुमसे बहुत नाराज हैं.कई लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म के प्रशंसक हैं. उनका कहना है कि आपने किसी धर्म के बारे में बुराई नहीं की लेकिन लोगों को सच्चाई से रूबरू कराया है.उन्हें बताया है कि किस तरह से युवतियों को धर्म के नाम पर फंसाया जा रहा है.

हर व्यक्ति को बोलने की आजादी होनी चाहिए

फिल्म अभिनेत्री सोनिया बलानी ने बताया कि कई ऐसी मुस्लिम लड़कियां भी हैं जो मैसेज कर रही है .मुझसे मिलकर कह रही हैं कि आपने जो फिल्म बनाई है वह काफी अच्छी है. समाज में इस फिल्म से सच्चाई बयां हो रही है. फिल्म पर बैन लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा काम फिल्म में रोल करना था. वह हमने कर दिया. अपना हंड्रेड परसेंट दिया. जो काम हमारे हाथ में नहीं है हम उस बारे में नहीं सोचते.किसी भी फिल्म पर बैन लगाना समाधान नहीं है. हर व्यक्ति को बोलने की आजादी होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version