26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kerala Story: विपुल शाह ने द केरल स्टोरी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- द कश्मीर फाइल्स’ के साथ हमारा कोई..

सुदीप्तो सेन की विवादास्पद फिल्म द केरल स्टोरी साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. इसने तू झूठी मैं मक्कार और किसी का भाई की जान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब विपुल शाह ने फिल्म को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.

द केरल स्टोरी भारी विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ने हाल ही में 150 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बनाई है. इसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 165 करोड़ रुपये की भारी कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है. इसने विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है.

विपुल शाह ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर कही ये बात

हालांकि निर्माता विपुल शाह को लगता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ से द केरल स्टोरी की तुलना करना अनावश्यक है. “इसमें कोई संदेह नहीं है कि विवेक की फिल्म ने अभूतपूर्व संख्या दिखाई, लेकिन उन्होंने इन नंबरों का अनुमान नहीं लगाया था और न ही उन्होंने मुनाफे के लिए फिल्म बनाई थी. उनके पास बताने के लिए एक कहानी थी और वह चाहते थे कि दर्शक उस कहानी को साझा करें. हमारे पास भी बताने के लिए एक कहानी थी. ‘द केरल स्टोरी’ अब दूर-दूर तक फैल चुकी है और यही हमें खुश करता है.”

पैसों के लिए नहीं बनायी द केरल स्टोरी

जहां तक मुनाफे की बात है तो विपुल कहते हैं कि वे उन्हें उत्साहित नहीं करते. उन्होंने कहा, “एक निर्माता या एक निर्देशक के रूप में मैं कभी पैसे के पीछे नहीं भागा. भगवान ने मुझे जो दिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं. एक खूबसूरत परिवार और ऐसी फिल्में बनाने के लिए संसाधन जो मैं चाहता हूं. विपुल यह भी स्पष्ट करते हैं कि वह ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में सिर्फ इसलिए नहीं बनाएंगे, क्योंकि यह क्लिक कर चुकी है. उन्होंने कहा, “कृपया मुझसे ऐसी कई फिल्में करने की उम्मीद न करें. यह हमारा इरादा नहीं है. सिर्फ इसलिए कि ‘द केरल स्टोरी’ ने काम किया है, यह कोई फॉर्मूला नहीं हो सकता.’

Also Read: सुनील ग्रोवर की कपिल शर्मा शो में वापसी को लेकर कृष्णा अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सब एक साथ स्टेज पर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें