Loading election data...

अतीक और अशरफ पर लगातार नजर बनाए हुए थे हत्यारे, मौका मिलते ही हत्याकांड को दिया अंजाम

बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पूरे यूपी में हाई एलर्ट जारी है. मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

By Sandeep kumar | April 16, 2023 8:32 AM

Pryagraj : बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पूरे यूपी में हाई एलर्ट जारी है. मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. सीएम ने हर जिले में निगरानी रखने के निर्देश जारी किए है. पुलिस की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. यूपी सरकार से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रयागराज की घटना की जानकारी ली है. वहीं माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में तीन शूटर्स के बारे में जानकारी सामने आई है. तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के रूप में हुई है. फिलहाल ये तीनों अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं और इनसे पूछताछ जारी है.

प्रयागराज के बाहर के हैं हत्यारे

जानकारी के अनुसार अतीक अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले का रहने वाला है. तीनों शूटर्स से पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पेशेवर शूटरों से हत्या कराई गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्याकांड में पंजाब से कनेक्शन की खबर सामने आ रही है. इस शूटआउट में तीन लोग शामिल थे. तीनों को हत्या के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस लगातार तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे.

पुलिस तीनों हत्यारे से मर्डर का मोटिव जानने की कर रही कोशिश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये शूटर्स पिछले तीन दिनों से रेकी कर रहे थे.पकड़े गए तीनों आरोपियों की कल की लोकेशन भी प्रयागराज बताई जा रही है. ये तीनों हमलावर प्रयागराज जनपद के नहीं हैं. मगर पिछले कई दिनों से प्रयागराज में डेरा डाले हुए थे. जानकारी के मुताबिक तीनों शूटर्स को कैंट थाना क्षेत्र के क्राइम ब्रांच रूम में रखा गया है. फिलहाल पुलिस के इनके बारे में पूरी जानकारी इक्ट्ठा कर रही है. ये कल भी अस्पताल का दौरा किया था. तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे. पुलिस इसके मद्देनजर पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा ने भी इन हत्यारों से मुलाकात कर पूछताछ की है. पुलिस तीनों हत्यारे से मर्डर का मोटिव जानने की कोशिश कर रही है. उनके पास हत्या के लिए हथियार, बाइक, रुकने की लिए जगह और पैसे का इतंजाम किसने किया और किसके कहने पर किया.

Also Read: Breaking News: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, कैमरा के सामने हमलावरों ने मारी गोली

Next Article

Exit mobile version