बरेली: कंबाइन चालक ने मजदूर को किया घायल, इलाज के दौरान मौत, महिला ने की आत्महत्या, जानें फिर क्या हुआ

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के आखा गांव निवासी असगर (20 वर्ष) को रुइया गांव के पास एक खेत में कंपाइन चालक ने कंपाइन का ब्लेड मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 6:49 AM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के आखा गांव निवासी असगर (20 वर्ष) को रुइया गांव के पास एक खेत में कंपाइन चालक ने कंपाइन का ब्लेड मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. इसके साथ ही हत्या की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके अलावा एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक महिला की 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतक असगर के परिजनों ने बताया कि वह पास के गांव में रहने वाले मुरारी लाल की कंपाइन पर मजदूर के तौर पर काम करता था.

कंपाइन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वह हर दिन की तरह कंपाइन (गेंहू काटने की मशीन) पर काम करने गया था. रुइया गांव के पास जंगल में कंपनी के चालक ने असगर के साथ गाली गलौज की. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान कंपाइन चालक ने असगर को कंपाइन का ब्लेड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वह जमीन पर गिर पड़ा. राहगीरों ने कंपाइन चालक को पकड़कर घटना की जानकारी असगर के परिजनों को दी. परिजन कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे. मगर, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने पुलिस से घटना की शिकायत की. पुलिस ने कंपाइन चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. मगर, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

महिला ने फांसी लगाकर दी जान

इसके अलावा बिशारतगंज थाने के लोहारी गांव निवासी तेज राम शर्मा की पत्नी रितु शर्मा (28 वर्ष) ने घर के छप्पर के नीचे लगे लोहे के पाइप में साड़ी बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका के पति तेजराम ने बताया कि बिशारतगंज के गांव परा निवासी देशपाल शर्मा की बेटी रुचि शर्मा से उसका विवाह लगभग 5 वर्ष पूर्व हुआ था. उसके दो बच्चे हुए.मगर, कुछ दिन से वह मानसिक रूप से परेशान थी, लेकिन उसने परेशानी का कारण नहीं बताया. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव फांसी पर लटका मिला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: बरेली मेयर सीट पर कांग्रेस ने केबी त्रिपाठी को बनाया प्रत्याशी, सपा के टिकट बदलने की चर्चा, अब BJP का इंतजार

Next Article

Exit mobile version