Loading election data...

Varanasi News: पूर्वांचल में सैनिक स्कूल बनेगा, डिप्टी सीएम से अब्दुल हमीद ट्रस्ट के लोगों ने की मुलाकात

शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम ने कहा कि हम डिप्टी सीएम से मिलकर मरहूम दादी रसूलन बीबी के सपने को पूरा करने के लिए एक स्कूल बनाने की बात रखने गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2021 4:52 PM

Varanasi News: द लीजेंड वीर अब्दुल हमीद ट्रस्ट ने शनिवार को वाराणसी में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात करके सैनिक स्कूल स्थापना से जुड़ी बात की. ट्रस्ट के सदस्यों ने दान में प्राप्त हो रही भूमि के स्वामित्व स्थानांतरण, स्टाम्प शुल्क की माफी को लेकर डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम ने कहा कि हम डिप्टी सीएम से मिलकर मरहूम दादी रसूलन बीबी के सपने को पूरा करने के लिए एक स्कूल बनाने की बात रखने गए थे.

जमील आलम के मुताबिक उनकी दादी चाहती थी गाजीपुर, पूर्वांचल और बिहार से सटे राज्यों के जितने बच्चे सेना में जाना चाहते हैं, उनके लिए सैनिक स्कूल की स्थापना हो. जिससे बच्चे फिजिकली मेंटेन होने के साथ पढ़ाई भी करें. इन बातों को लेकर ट्रस्ट के लोगों ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के सामने अपनी बातें रखी. पीएम मोदी का भी सपना था कि यह स्कूल बने. इसके लिए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है.

ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक पूर्व गवर्नर राम नाईक ने भी सैनिक स्कूल बनाने का सपना पूरा करने का भरोसा दिया था. इसके लिए जमीन भी ली गई है. इसके स्टाम्प शुल्क में माफी के लिए डिप्टी सीएम से बात की. हम चाहते हैं केंद्र सरकार और वीर अब्दुल हमीद ट्रस्ट के सौजन्य से सैनिक स्कूल का निर्माण कराया जाए. जिससे बिहार और पूर्वांचल के जिलों के बच्चों का सेना में जाने का सपना पूरा हो.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: Varanasi News: कॉन्वेंट में बिटिया से दरिंदगी पर स्कूल मैनेजमेंट खामोश, पुलिस जांच पर उठे सवाल

Next Article

Exit mobile version