Jharkhand News (चंदन कुमार, खूंटी) : झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत सेरेंगहातू-अड़की-बिरबांकी-कोचांग पथ में कोरवा और चुकलू घाटी में बन रहे सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इन दिनों बारिश के कारण लोगों को और भी अधिक कष्ट उठाना पड़ रहा है. बारिश के बाद अधूरा पड़ा सड़क कीचड़ से भर जाता है. जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है.
शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को लाने के लिए अड़की से रोकाब गांव जा रही 108 एंबुलेंस चुकलू घाटी के पास सड़क के कीचड़ में फंस गयी. काफी देर तक चालक आगे जाने का प्रयास करता रहा, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद वह एंबुलेंस को किसी प्रकार कीचड़ से बाहर निकाल कर वापस लौट गया. जब 108 एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी तब गर्भवती महिला का पति अपने बाइक से बिरबांकी स्थित CRPF कैंप पहुंचा.
Also Read: झारखंड की किरीबुरु खदान के स्क्रैप यार्ड में आग लगने से मची अफरा-तफरी, आग पर पाया गया काबू, टला बड़ा हादसाउन्होंने CRPF के जवानों से मदद मांगा. जिसके बाद CRPF की एंबुलेंस गांव तक जाकर गर्भवती महिला को अड़की लेकर आयी. जिसके बाद उसे कल्याण अस्पताल में भर्ती किया. बाद में कल्याण अस्पताल से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान गर्भवती महिला के पति का पर्स भी कहीं गुम हो गया.
Posted By : Samir Ranjan.