23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटों में 733 नये संक्रमित मिले, आठ की मौत

कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर आठ लोगों की मौत हो गयी है. इनमें पूर्वी सिंहभूम के तीन, कोडरमा के दो और धनबाद, साहिबगंज व सिमडेगा के एक-एक संक्रमित शामिल थे. राज्य में अब तक 255 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

रांची : कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर आठ लोगों की मौत हो गयी है. इनमें पूर्वी सिंहभूम के तीन, कोडरमा के दो और धनबाद, साहिबगंज व सिमडेगा के एक-एक संक्रमित शामिल थे. राज्य में अब तक 255 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, सोमवार को 733 नये संक्रमित मिले हैं. सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट के एक जज और उनके रिश्तेदार संक्रमित पाये गये हैं. उन्हें रिम्स में एडमिट कराया गया है. वहीं, रांची सिविल कोर्ट के भी एक जज और उनके परिवार के चार सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को रांची से 153, पलामू से 152 संक्रमित मिले हैं.

वहीं, धनबाद से 67, पू सिंहभूम से 50, बोकारो से 44, हजारीबाग से 39, प सिंहभूम से 32, सरायकेला से 22, लातेहार से 19, साहिबगंज से 18, दुमका से 18, लोहरदगा से 18, रामगढ़ से 16, गिरिडीह से 13, कोडरमा से 13, देवघर से 10, पाकुड़ से 10, सिमडेगा से नौ, जामताड़ा से अाठ, चतरा से छह, गोड्डा से छह, गढ़वा से चार, खूंटी से चार और गुमला से दो संक्रमित मिले हैं.

549 स्वस्थ हुए : सोमवार को राज्य भर में 549 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इनमें रांची से 61, खूंटी से 61, पलामू से 60, सिमडेगा से 46, प सिंहभूम से 45, सरायकेला से 30, हजारीबाग से 29, कोडरमा से 29, देवघर से 26, गिरिडीह से 23, लोहरदगा से 23, बोकारो से व चतरा से 21-21, साहिबगंज से 19, गोड्डा से 13, लातेहार से 11, जामताड़ा से नौ, पूर्वी सिंहभूम से छह, रामगढ़ से छह, दुमका से पांच, गुमला से चार और पाकुड़ से एक संक्रमित डिस्चार्ज किये गये हैं.

16682 सैंपल की हुई जांच : सोमवार को 16988 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 16682 सैंपलों की जांच हुई है. अब तक 483658 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 473973 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय सैंपल 9685 बैकलॉग में हैं.

रिकवरी रेट 63.77 प्रतिशत : झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.77 प्रतिशत हो गयी है. वहीं, मरीजों का ग्रोथ रेट 3.53 प्रतिशत हो गया है. मरीजों के दोगुने होने की दर 19.98 दिन है. जबकि, मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है.

24,067 संक्रमित मिले अब तक

15,348 संक्रमित स्वस्थ हो चुके

कहां कितने एक्टिव केस

जिला संक्रमण

रांची 2093

पू सिंहभूूम 1834

धनबाद 597

पलामू 411

हजारीबाग 347

सरायकेला 307

रामगढ़ 271

कोडरमा 232

लातेहार 221

खूंटी 218

बोकारो 200

साहिबगंज 193

जिला संक्रमण

गुमला 187

गढ़वा 180

प सिंहभूम 177

गिरिडीह 171

सिमडेगा 167

देवघर 139

चतरा 120

दुमका 121

लोहरदगा 104

जामताड़ा 59

पाकुड़ 59

गोड्डा 56

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें