INDvsAUS: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच में लौटा पुराना रोमांच, मैदान में नजर आए दर्शक
कोरोना महामारी के बीच ये पहली बार है जब मैदान में दर्शक दिखे. कोरोना से बचाव के मानकों के तहत दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत दी गई है.
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे, तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है. कोरोना संकट के बीच भारतीय टीम पूरे 239 दिन बाद मैदान में उतरी है.
कोरोना महामारी की वजह से भारत में लॉकडाउन की घोषणा होने से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरिज खेलने के लिए तैयार थी. इसका पहला मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस बीच बढ़ते कोरोना केस की वजह से बीसीसीआई ने ये सीरीज रद्द करने का फैसला किया.
इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी सीधे आईपीएल खेलने गए, जो यूएई में खेला गया. कुल मिलाकर कोरोना संकट के बीच और लॉकडाउन के बाद भारतीय टीम की ये पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है. टूर्नामेंट सिक्योर बॉयो बबल वातावरण में खेला जा रहा है.
भारतीय टीम आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी. टीम 14 दिन क्वारंटीन रही. यही वजह है कि टीम को ज्यादा प्रैक्टिस का मौका नहीं मिला.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज कई मायनों में खास है. सीरीज का पहला वनडे मैच सिडनी में खेला गया. कोरोना महामारी के बीच ये पहली बार है जब मैदान में दर्शक दिखे. कोरोना से बचाव के मानकों के तहत दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत दी गई है.
मैदान में दर्शकों का होना रोमांचित करने वाला होगा. इससे पहले दर्शकों की रिकॉर्डेड आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा था.
बीते कुछ सालों में ये पहली बार है जब टीम सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बगैर मैदान में उतरी है. पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के बाद ये टीम इंडिया का पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है. भारतीय टीम मैच में नई जर्सी के साथ मैदान में उतरी है. ये वही जर्सी है जिसे पहनकर भारतीय टीम ने 1992 का वर्ल्ड कप खेला था.
Posted By- Suraj Thakur