भुवनेश्वर. विकास परियोजनाएं कम से कम समय में पूरी हों व सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों के पास पहुंचें, यह मैं देखना चाहता हूं. लक्ष्य हासिल करने में विभिन्न जिलों में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. दो दिवसीय भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह बातें कहीं. पटनायक ने इस अवसर पर सशक्त ओडिशा के गठन की दिशा में कार्य करने के लिए अधिकारियों से आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में ओडिशा अन्य राज्यों से काफी आगे है. खेल, स्वास्थ्य सेवा, विद्यालय, महिला सशक्तीकरण, कौशल विकास, फसल उत्पादन व कोविड प्रबंधन जैसे क्षेत्रों का विशेष उल्लेख करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि फाइव-टी इनिशिएटिव व मो सरकार इनिशिएटिव से प्रशासन अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंच पा रहा है. उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर जिलाधिकारियों को लोगों के पास पहुंचना और उनकी समस्याओं की जानकारी लेने के साथ तकनीक का इस्तेमाल कर सरल व त्वरित गति से लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ओड़िशा वर्तमान में फसलों के उत्पादन में सरप्लस स्टेट बन गया है तथा देश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. कृषि व इससे जुड़े क्षेत्र ग्रामीण इलाकों में सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराते हैं. इसलिए हमें कृषि, फसल विविधिकरण, उद्यान कृषि, मछली पालन, गो पालन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. सम्मेलन में मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के तीन मंत्री प्रदीप अमात, निरंजन पुजारी व टुकुनी साहू उपस्थित थे. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में कुल 17 विषयों पर चर्चा होगी. सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे यह इस सम्मेलन का मुख्य विषय है. बुधवार की बैठक कोणार्क में आयोजित होने वाली है.