13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के झारखंड भवन में लगेगी साहिबगंज के श्याम की पेंटिंग, राज्य के विकास व संस्कृति की मिलेगी झलक

नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में साहिबगंज के चित्रकार श्याम विश्वकर्मा की कलाकृति शोभा बढ़ायेगी. इसके लिए 5 सदस्यीय टीम के साथ श्याम दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. इनकी पेंटिंग में फाइवर ग्लास के म्यूरल झारखंड के विकास व संस्कृति को दर्शाता है.

Jharkhand News (साहिबगंज) : साहिबगंज के चित्रकार श्याम विश्वकर्मा की बनी कलाकृति दिल्ली स्थित झारखंड भवन की शोभा बढ़ायेगी. स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त तक झारखंड भवन में उनकी कलाकृति लगा दी जायेगी. इसके लिए श्याम विश्वकर्मा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हो गयी है. झारखंड सरकार के भवन प्रमंडल विभाग की ओर से कलाकृति लगाने की स्वीकृति मिली है.

दिल्ली के बसंत विहार स्थित झारखंड भवन में राज्य के पदाधिकारी मस्तराम मीणा की उपस्थिति में सारी कलाकृतियां लगेंगी. श्याम विश्वकर्मा ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 12×14 साइज के फाइवर ग्लास के म्यूरल झारखंड के विकास व संस्कृति को दर्शाता है.

साथ ही सोहराय कलाकृति, टेराकोटा से संताली लोक नृत्य, राज्य में विलुप्त हो रही जादोपटिया एवं पैटकार कला का अंश दर्शाया गया है. जल, जंगल, जमीन एवं ग्रीन झारखंड को अपनी मूर्ति कला के संथाली वाद्य यंत्र एवं ढोल के थाप पर झूमते झुमर लोकनृत्य पर आधारित कलाकृति लगेगी.

Also Read: Jharkhand Transfer- Posting News : मनोज रतन बने हजारीबाग के नये SP, 13 IPS अफसरों का हुआ तबादला

उन्होंने कहा कि 15×8 के एक, 6×4 के 8 कलाकृति भवन में लगेंगी. श्याम के साथ उनके सहयोगी नवीन ठाकुर, रवि पंडित, गोपाल आदि दिल्ली गये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें