Bareilly News: बेटे की पिटाई से भड़के अभिभावकों ने कॉन्वेंट स्कूल में घुसकर टीचर को पीटा, अब मामला पहुंचा थाने
अभिभावकों के खिलाफ टीचर ने कैंट थाने में तहरीर दी है. इसके साथ ही रुहेलखंड अभिभावक सेवा समिति के सदस्य भी टीचर के समर्थन में स्कूल पहुंच गए.
Bareilly News: शहर के एक कॉन्वेंट स्कूल की टीचर ने अभिभावक पर स्कूल में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. टीचर ने एक दिन पूर्व उनके बेटे की पिटाई की थी. इससे ख़फ़ा अभिभावक मंगलवार को स्कूल पहुंच गए. अभिभावकों के खिलाफ टीचर ने कैंट थाने में तहरीर दी है. इसके साथ ही रुहेलखंड अभिभावक सेवा समिति के सदस्य भी टीचर के समर्थन में स्कूल पहुंच गए.
टीचर ने बताया कि सोमवार को कक्षा चार का एक छात्र काफी शोर-शराबा कर रहा था. उसको कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मान रहा था. इस पर उन्होंने छात्र को फटकार कर चुप करा दिया. उस समय स्कूल की हेड टीचर को भी इस बारे में सूचना दे दी गई. अभिभावक को भी इस विषय में बता दिया गया. आरोप है कि मंगलवार सुबह छात्र के माता-पिता स्कूल में घुस आए और उन्होंने टीचर के साथ जमकर मारपीट की.
स्कूल कैंपस में ही मारपीट की घटना होने से सभी अचंभित रह गए. किसी तरह से अभिभावक को रोककर उन्हें शांत कराया गया. स्कूल प्रशासन ने समझौते का प्रयास भी किया. मगर टीचर ने थाना कैंट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. रुहेलखंड अभिभावक सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि टीचर के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है जबकि अभिभावकों ने बच्चे की बार-बार पिटाई करने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद