Bareilly News: ठंड में बचने के लिए गरीबों को मिलेगी कंबल, अलाव की आंच से दूर होगी ठिठुरन, जानें कितना मिला बजट

इस बार ठंड से पहले गरीबों के लिए कंबल और अलाव के लिए बजट जारी किया गया है. यह कंबल गरीबों को गर्मी देंगे. इसके साथ ही अलाव की आंच से गरीबों की ठिठुरन दूर होगी. शासन ने बरेली की 6 तहसीलों के लिए 33 लाख रूपये का बजट जारी किया है. इसमें कंबल के लिए 30 लाख रुपए, जबकि अलाव के लिए 3 लाख रुपए मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2023 11:30 AM
an image

बरेली : यूपी में ठंड का आगाज हो चुका है. हर दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार कड़ाके की सर्दी का अनुमान है. मगर, इस बार ठंड से पहले गरीबों के लिए कंबल और अलाव के लिए बजट जारी किया गया है. यह कंबल गरीबों को गर्मी देंगे. इसके साथ ही अलाव की आंच से गरीबों की ठिठुरन दूर होगी. शासन ने बरेली की 6 तहसीलों के लिए 33 लाख रुपए का बजट जारी किया है. इसमें कंबल के लिए 30 लाख रुपए, जबकि अलाव के लिए 3 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है. इस बजट से कंबल और लकड़ी की खरीदारी की जाएगी. रैन बसेरों में भी व्यवस्थाएं कराई जानी लगी हैं. इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (एडीएम एफआर) संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि कंबल के लिए 30 लाख और अलाव के लिए 3 लाख का बजट जारी किया गया है. खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मगर, वितरण ठंड बढ़ने के बाद किया जाएगा. उन्होंने पात्रों को ही योजना का लाभ देने की बात कही.

बेसहाराओं को मिलेगा सहारा

ठंड में कंबल वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने के लिए सभी जिलों में बजट भेज दिया गया है. हर जिले की हर तहसील के लिए पांच-पांच लाख रुपए भेजे गए हैं. बरेली की 6 तहसीलों के लिए कंबल को 30 लाख रुपए की राशि मिली है.

हर तहसील को अलाव के लिए 50 हजार

अलाव के लिए 3 लाख की राशि मिली है. हर तहसील में 50 हजार अलग से दिए जाएंगे. धनराशि का एक हिस्सा नगर निकाय प्रशासन को भी दिया जाएगा. तहसील के साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत प्रशासन भी कंबल खरीदकर गरीबों को बांटेंगे. इसके साथ ही चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलावाए जाएंगे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: UP News: बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हादसे में दो युवकों की मौत, 15 दिन बाद होना था विवाह

Exit mobile version