Loading election data...

Gorakhpur के बाजार में टमाटर की कीमत 20 से 80 रुपए किलो पर पहुंचीं, महेवा मंडी में आवक घटने से महंगी हुई सब्जी

मंगलवार को थोक बाजार में टमाटर की कीमत 60 रुपए किलो थी. गोरखपुर के महेवा मंडी में टमाटर के कम आवक इसकी वजह बताई जा रही है. मंडी में पंजाब के नए आलू पहुंच गए हैं फुटकर बाजार में उसकी कीमत ₹35 किलो है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2023 3:07 PM
an image

गोरखपुर : टमाटर के भाव एक बार फिर से बढ़ गए हैं. फुटकर बाजार में 70 से 80 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है. कुछ दिन पहले टमाटर बाजार में 20 रुपए किलो बिक रहा था. थोक बाजार में टमाटर के दाम 55 से 60 रुपए किलो हैं. एक सप्ताह से टमाटर की आवक में लगातार गिरावट होने को इसका कारण बताया गया है. महेवा मंडी में आम दिनों में चार से पांच गाड़ियों में 100 टन टमाटर की आवक प्रतिदिन होती रही है. इन दोनों मंडी में सिर्फ दो ही गाड़ी टमाटर की पहुंच रही है. इसका असर बाजारों में दिख रहा है. दीपावली की वजह से पिछले दो दिन मंडी बंद रही लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में टमाटर के दाम में गिरावट आएगी.बाजारों में एक बार फिर टमाटर के दाम बढ़ जाने से लोगों की जेब पर इसका असर दिख रहा है.महेवा मंडी में आवक बढ़ने के साथ टमाटर के दाम में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन पिछले एक सप्ताह पहले थोक मंडी में जो टमाटर 12 से 15 रुपए किलो बिक रहा था वह अब 55 से 60 रुपए किलो बिकने लगा है.वही फुटकर बाजार में 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 70 से 80 रुपए किलो पहुंच गया है.

पांच ट्रक टमाटर की खपत मंडी दो ट्रक ही पहुंच रहा

महेवा मंडी के थोक सब्जी विक्रेता विपिन कुशवाहा ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक मंडी में टमाटर के आवक लगातार बढ़ रही थी.जिससे टमाटर का भाव थोक बाजार में 12 से 15 रुपए था. लेकिन एक सप्ताह से टमाटर के आवक में लगातार गिरावट हो रही है. जिससे थोक बाजार में टमाटर 55 से 60 रुपए किलो बिक रहा है.वही फुटकर बाजार में टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है.विपिन ने बताया कि महेवा सब्जी मंडी में प्रतिदिन चार से पांच ट्रक टमाटर की खपत होती है. लेकिन इधर एक सप्ताह से केवल दो ट्रक ही टमाटर का आ रहा है जिससे टमाटर के दाम में उछाल आई है.

महेवा मंडी में पहुंचा पंजाब का नया आलू.

गोरखपुर महेवा थोक सब्जी मंडी में पंजाब का नया आलू पहुंच गया है बाजार में इसकी कीमत पुराने आलू से दोगुना है. थोक बाजार में नए आलू की कीमत 24 से 28 रुपए किलो के बीच है वही फुटकर बाजार में नया आलू 35 से 40 रुपए किलो बिक रहा है. मंडी में पंजाब से नए सफेद आलू की आवक शुरू हो गई है लेकिन स्थानीय नए आलू के लिए लोगों को एक महीने का और इंतजार करना पड़ेगा मंडी में आवक कम होने की वजह से नए आलू की कीमत अधिक हैं. महेवा मंडी में सब्जी कारोबारी अवध गुप्ता ने बताया कि पंजाब से नए सफेद आलू की आवक मंडी में शुरू हो गई है लेकिन स्थानीय नए आलू अभी 1 महीने बाद बाजार में आएंगे आवक कम होने से नए आलू की कीमत अभी अधिक है. लोगों को महंगें प्याज से राहत दिलाने के लिए नेफेड के जिस प्याज की आपूर्ति विभाग खुदरा में 25 रुपए किलो बिकवा रहा है. नेफेड का यही प्याज थोक मंडी में 40 रुपए किलो बेचकर आढ़ती अधिक मुनाफाखोरी कर रहे हैं. फुटकर बाजार में 60 रुपए किलो के बीच ब्याज बिक रहा है .जबकि थोक बाजार में 40 से 48 रुपए किलो प्याज का भाव है. 

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप

Exit mobile version