Loading election data...

बरेली में रुला रही गर्मी, उमस और बिजली कटौती से जनता परेशान, कल होने वाली बारिश से राहत की उम्मीद

बरेली में सितंबर माह में गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रात उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान है. उधर बिजली कटौती और ट्रिपिंग ने लोगों का सुकून छीन लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2023 9:55 AM

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में सितंबर माह में गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह तापमान सितंबर माह सबसे अधिक है. सोमवार रात उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान था. मगर, तापमान बढ़ते ही बिजली कटौती और ट्रिपिंग ने लोगों का सुकून छीन लिया.

शहर के रामपुर रोड की जागृति नगर कालोनी, आनंद विहार, रजा कालोनी, कर्मचारी नगर, कृष्ण काउंटी, महेशपुर, स्वालेनागर, शहमतगंज, शाहदाना, पुराना शहर, मढ़ीनाथ, हरुनगला, कृष्णनगर, बदायूं रोड आदि इलाकों में 6 से 7 घंटे तक बिजली कटौती रही है. शहर के सिविल लाइंस, राजेंद्रनगर, किला आदि में बार-बार की ट्रिपिंग ने लोगों को काफी परेशान किया. इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली न आने की भी शिकायत है. जिसके चलते लोगों को रात भर जाग कर काटनी पड़ी.

विद्युत उपकेंद्र पर अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

बिजली आपूर्ति न आने के कारण उपभोक्ता शाम से देर रात तक स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत को फोन मिलाते रहे, लेकिन फोन नहीं उठे. इसके बाद विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ और अफसरों के फोन पर शिकायत कर दर्द बताने की कोशिश की. मगर, उनके फोन ही नहीं उठे. इसलिए उपभोक्ताओं को रात भर परेशान होना पड़ा.

परिवार के साथ निकल गए टहलने

शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों को इधर-उधर टहल कर गुजारनी पड़ी. इसके साथ ही तमाम लोग अपनी कार में परिवार को बिठाकर रोड पर टहलने निकल गए. यह लाइट आने के बाद ही लौटे, तो वहीं तमाम लोगों ने परिवार के साथ होटलों में रात गुजारी.

कल से बारिश की उम्मीद, तापमान में आएगी गिराबट

मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक बरेली में बुधवार से तापमान में कमी आने की उम्मीद है. बताया जाता है कि बुधवार से हर दिन तापमान में कमी आएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग बारिश की भी उम्मीद जता रहा है. मंगलवार आधी रात के बाद से काले बादल छाने की उम्मीद जताई जा रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version