PHOTOS: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? यहां जानें…

Smallest Country In The World: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे.

By Shweta Pandey | January 25, 2024 4:01 PM
an image

Smallest Country In The World: इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो अपनी आबादी और क्षेत्रफल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है. आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में. तो आइए जानते हैं विस्तार से.

Photos: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? यहां जानें... 5
दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?

दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी है. वैटिकन सिटी एक छोटा सा राज्य है जो रोम, इटली में स्थित है. इसका क्षेत्रफल बहुत ही छोटा है, और यह संपूर्ण दुनिया में सबसे छोटा स्वतंत्र राज्य है। वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल लगभग 44 हेक्टेयर (0.17 वर्ग मील) है और इसमें संपूर्ण तरह से सुविधाएँ और स्थानियों की एक छोटी सी समृद्धि है. वैटिकन सिटी एक हॉली सी और कैथोलिक चर्च का केंद्र भी है. यहां की भाषा लैटिन है.

Also Read: Tourist Places Of Ooty: ऊटी में घूमने के लिए ये हैं टॉप 5 पर्यटन स्थल, जल्द बना लें प्लान
Photos: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? यहां जानें... 6
नहीं है एक भी मुस्लिम

वैटिकन सिटी दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां एक भी मुस्लिम नहीं रहते हैं. जी हां आपने सही सुना. यह देश बैक वॉटर ट्रांसपोर्ट के लिए प्रसिद्ध है. इसे पोप का देश कहा जाता है.

वैटिकन सिटी में घूमने की जगहें
Photos: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? यहां जानें... 7

बताते चलें कि वैकिटन सिटी में घूमने के लिए बहुत कम जगहें हैं. अगर आप यहां जा रहे हैं तो वेटिकन गार्डन जरूर घूमने के लिए जाएं. इसे रोम के सबसे खूबसूरत गार्डन माना जाता है. इसके अलावा यहां सिस्टिन चैपल (Sistine Chapel) है. जिसका निर्माण 1473 से 1481 के बीच किया गया था. जो अपनी छत पर चित्रों के लिए प्रसिद्ध है. वहीं वैटिकन में देखने के लिए सेंट पीटर्स बेसिलिका भी है. जिसे इटैलियन में ‘वेटिकन में बेसिलिका डी सैन पिएत्रो’ के नाम से जाना जाता है. इस चर्च में ही सेंट पीटर को दफनाया गया था.

Also Read: Cheapest Places To Travel In India: कम बजट में घूमने के लिए 4 पर्यटन स्थल, मात्र 10 हजार में करें यात्रा
Exit mobile version