26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा : कोरोना को लेकर जनता पर किसी तरह की बंदिशें लगाने की राज्य सरकार की कोई योजना नहीं

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले ना बढ़े इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई है. स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले ना बढ़े इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि कोरोना से घबराना नहीं, क्रिसमस का जश्न हो या गंगासागर मेला सब कुछ हो जाएगा. राज्य सरकार कोरोना की स्थिति पर नजर रखे हुए है. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार की आम लोगों के लिए किसी तरह की बंदिशें लगाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई है. स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.

कमेटी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए करेगी कार्य

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कमेटी इस बात का पता लगाएगी कि राज्य में कोरोना के प्रसार से कैसे निपटा जाए. जैसी स्थिति होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. हालांकि सरकार ने कोरोना के कारण क्रिसमस, अंग्रेजी नववर्ष या गंगासागर मेले पर अलग से कोई बंदिशे लगाने की कोई योजना नहीं बनाई है.

फिलहाल बंगाल के लोगों को कोरोना से डरने की जरुरत नहीं

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में फिलहाल स्थिति ठीक है. अगर कोरोना के मामले बढ़े तो हमलोग एहतियात बरतेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या सरकार कोई गाइडलाइंस जारी करेगी कि मास्क जरूर पहनें ? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोग त्योहार नहीं मनाएंगे ? अभी यहां कोविड नहीं हो रहा है, इसलिए लोग बेरोक – टोक आवाजाही कर रहे हैं. अगर कोरोना आया तो हम जरूर कहेंगे कि मास्क पहनो. फिलहाल लोग उत्सव मनाएंगे.

राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए तैयार

पश्चिम बंगाल ने के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की संभावित लहर से निपटने के लिए तैयार है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ सिद्धार्थ नियोगी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 का प्रसार नहीं होने देने के लिए नियमित रूप से जांच और निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा: हम राज्य में किसी भी संभावित स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. चीजें नियंत्रण में है.

Also Read: ममता बनर्जी ने लगाया आरोप कहा दिल्ली से चलती है मेघालय और असम की सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें