बरेली: पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह पर लटकी BJP से निष्कासन की तलवार, इस आरोप में हो सकती है कार्रवाई
बरेली में भाजपा ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश के खिलाफ उनके ही पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाने का आरोप है, जिसके चलते दोनों गुटों में कई दिन से विवाद चल रहा है. पार्टी प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख को भाजपा से निकालने की तैयारी है.
उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर विकास खंड की भाजपा ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश कुमारी के खिलाफ उनकी ही पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह पर अविश्वास प्रस्ताव लाने का आरोप है. जिसके चलते पार्टी के दोनों गुटों में कई दिन से विवाद चल रहा है. लेकिन, अब पार्टी प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश में जुटे पूर्व ब्लॉक प्रमुख को भाजपा से निष्कासन की तैयारी शुरू कर दी गई है. भाजपा के विश्वनीय सूत्रों की मानें तो आंवला संगठन ने पार्टी प्रमुख के खिलाफ पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पार्टी विरोधी गतिविधियों की रिपोर्ट पार्टी हाईकमान सौंप दी है. हालांकि, भाजपा का एक धड़ा पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ है. इसके बाद भी एक- दो दिन में निष्कासन की कार्रवाई की उम्मीद है. इस मामले में संगठन के पदाधिकारियों का पक्ष जानने की कोशिश की. मगर, फोन न उठने के कारण संपर्क नहीं हो सका.
पुलिस से जानलेवा हमले की शिकायत
बिथरी चैनपुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट के बीच सत्तापक्ष से जुड़े नेताओं के दोनों गुटों में गुटबाजी हावी है. शुक्रवार शाम ब्लॉक प्रमुख के भाई ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाकर तहरीर दी, तो वहीं दूसरी ओर से भी इसी तरह का आरोप लगाकर शिकायत की गई. पुलिस इसे चुनावी दांव मानते हुए मामले की जांच कर रही है. बिथरी ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी के भाई कुसमेंद्र पटेल तैयतपुर के निवासी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि वह शुक्रवार दोपहर भाई के साथ कार से रामगंगा कॉलोनी के सेक्टर-9 में बिजली उपकेंद्र के सामने से गुजर रहे थे. इसी दौरान कमुआ कला निवासी कमल पटेल ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी.
Also Read: Indian Railways : लालकुआँ वाया बरेली- कानपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर से चलेगी, इन जगहों पर होगा ठहराव…
दोनों तरफ से तहरीर मिली है- इंस्पेक्टर संजय तोमर
इसी दौरान गाड़ी से कमल, उसके पिता वीरपाल और पांच लोग उतरे. ये लोग कुसमेंद्र को गाड़ी से उतारकर पीटने लगे. शोर सुनकर ग्रामीण जुटने लगे तो कमल ने कुसमेंद्र पर फायर कर दिया जो मिस हो गया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर कमल वहां से भाग गया. जबकि कमल पटेल का आरोप है कि वह दोपहर में बीडीए ऑफिस जा रहे थे. उस वक्त कुसमेंद्र ने भाई मुनेंद्र पटेल, उसकी बहन ब्रजेश कुमारी के ससुर शंकरलाल, देवर सुरेंद्र पटेल और दो अज्ञात लोगों के साथ रामगंगा कॉलोनी सेक्टर-9 के पास उन्हें घेर लिया. उनकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रोका और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. फायर मिस हो गया. भीड़ जुटने पर ये लोग उनसे 50 हजार रुपये, सोने की चेन और मोबाइल फोन छीन ले गए. इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है. जांच की जा रही है
डीएम से मुलाकात कर की थी शिकायत
अविश्वास प्रस्ताव को मिले थे डीएम से बिथरी चैनपुर विकास खंड के भाजपा ब्लॉक प्रमुख से उनके क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी मेंबर) खफा हैं. उन्होंने 25 अक्टूबर को डीएम रविंद्र सिंह से मुलाकात कर विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया था. इसके साथ ही ज्ञापन सौंपकर पद से हटाने की मांग की. डीएम ने बीडीसी सदस्यों की शिकायत के बाद मामले की जांच के निर्देश दिए थे. बिथरी चैनपुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ काफी समय से बीडीसी सदस्यों में नाराजगी है. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहले भी माहौल बना था. मगर, उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन एक बार फिर बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की मुहिम शुरू की. भाजपा ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश कुमारी पर क्षेत्र पंचायत की आखिरी बार बैठक 25 फरवरी को करने का आरोप था. इसके बाद 9 महीने हो गए. मगर, बैठक नहीं की. इससे विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ने की बात कही.
उन्होंने सदस्यों में रोष की भी बात कही. बोले, वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना में स्वीकृत कार्यों के लिए टेंडर जारी नहीं किए गए हैं, बल्कि मनमाने, और अवैध रूप से टेंडर अगस्त में जारी किए गए. बिथरी विकास खंड के नवदिया गांव में नाले का निर्माण, ग्राम सिंघाई मुराबान और उमरिया में सीसी रोड का निर्माण अपने चहेते ठेकेदारों से कराने का आरोप लगाया. मानक के विपरीत निर्माण कार्यों की भी शिकायत की. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण नाला अभी से जगह-जगह धंसने, और टूटने लगा है.सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि निकालने के बाद भी सौंदर्यीकरण न होने का आरोप लगाया. बीडीसी सदस्यों के प्रस्ताव को अनदेखा करने का आरोप लगाया था. उस दिन ज्ञापन देने वालों में बृजेंद्र सिंह, दुर्विजय सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, मिथलेश, राजरानी, अमित कुमार, ऐवरन कुमार, सुनील कुमार, गायत्री देवी, प्रमोद सिंह शामिल थे.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली