Loading election data...

देश का खजाना खाली, आर्थिक संतुलन को पटरी में लाने के लिए निर्णय ले रही है मोदी सरकार : रामदास आठवले

Jharkhand news, Ramgarh News : केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि स्वर्गीय नायक एक महान सामाजिक आंदोलनकर्ता थे. ऐसे लोगों के गुजरने से सिर्फ परिवार को नहीं, बल्कि पूरे समाज को अपूरणीय क्षति होती है. इनकी कमी पार्टी व समाज को हमेशा खलता रहेगा. इसके बाद 2 मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 7:42 PM

Jharkhand news, Ramgarh News, दुलमी (धनेश्वर कुंदन) : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले मंगलवार (16 फरवरी, 2021) को रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के सोसो गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रहे स्वर्गीय खेतु राम नायक के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. उन्होंने इनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही इनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और पार्टी की ओर से आर्थिक मदद की.

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि स्वर्गीय नायक एक महान सामाजिक आंदोलनकर्ता थे. ऐसे लोगों के गुजरने से सिर्फ परिवार को नहीं, बल्कि पूरे समाज को अपूरणीय क्षति होती है. इनकी कमी पार्टी व समाज को हमेशा खलता रहेगा. इसके बाद 2 मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी.

किसानों के मौत का जिम्मेवार आंदोलनकारी नेता

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री आठवले ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसका जिम्मेदार किसान आंदोलनकारी नेता हैं. इनके कारण ही निर्दोष की जान गयी है. उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर कहा कि देश का खजाना खाली है.

Also Read: एक चपरासी के भरोसे चल रहा रामगढ़ का फर्स्ट क्लास वेटनरी हॉस्पिटल, जानिए इसकी हकीकत

आर्थिक संतुलन को पटरी में लाने के लिए समय की मांग पर सरकार देशहित में निर्णय ले रही है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कभी-कभी कड़े निर्णय लेने पड़ते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार राष्ट्रहित व लोगों के लिए कार्य कर रही है. मौके पर पूर्व पार्षद राजेंद्र महतो राजू, नंदू महतो, लालचंद ठाकुर, नरेश शाह, बिजेंद्र ठाकुर, जीवन सिंह, प्रकाश नायक, जितेंद्र नायक सहित कई लोग मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version