22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत-आलिया भट्ट एक साथ फिल्म में आ जाए तो क्या होगा? विवेक अग्निहोत्री बोले- ऐसे सोचूंगा भी तो मर…

फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सिद्धार्थ कन्नन संग कई मुद्दों पर बातचीत की. जब विवेक से पूछा गया कि क्या वह 'प्रतिद्वंद्वी' आलिया भट्ट और कंगना रनौत को एक फिल्म में एक साथ ला सकते हैं. इसपर फिल्ममेकर ने दिलचस्प जवाब दिया.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मूवी की कमाई बढ़ेगी. निर्देशक ने ‘1 खरीदें, 1 टिकट मुफ्त पाएं’ ऑफर लॉन्च किया है, ताकि फिल्म को इससे फायदा मिले. मूवी में कई दिग्गज एक्टर ने काम किया है, जिसमें नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, राइमा सेन अहम भूमिका में है. अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस बीच विवेक ने कंगना रनौत और आलिया भट्ट को एक साथ कास्ट करने को लेकर बड़ी बात कह दी. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह अभिनेता आलिया भट्ट और कंगना रनौत को एक प्रोजेक्ट में एक साथ लेना चाहेंगे, जिस पर वह काम कर सकते हैं. इसपर जो जवाब फिल्ममेकर ने दिया, उसके बारे में आपको बताते है.

विवेक अग्निहोत्री ने आलिया भट्ट-कंगना रनौत को कास्ट करने पर कही ये बात

दरअसल, फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सिद्धार्थ कन्नन संग कई मुद्दों पर बातचीत की. जब विवेक से पूछा गया कि क्या वह ‘प्रतिद्वंद्वी’ आलिया भट्ट और कंगना रनौत को एक फिल्म में एक साथ ला सकते हैं. इसपर फिल्ममेकर ने जवाब दिया, “मैं अगर ऐसा सोचने लगूंगा तो मैं मर ही जाऊंगा, कौन सोचता है इस तरह से. हां, सोच भी कैसी हो सकती है किसी की. आलिया भट्ट को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, वह भारत की एक अभिनेत्री हैं जिन्हें भारत सरकार ने सम्मानित किया था, मुझे भी उस समय राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था, इसलिए मैंने आलिया को बधाई दी. जब कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो मैंने भी उन्हें बधाई दी.

विवेक अग्निहोत्री बोले- कंगना भी जब भी मुझसे मिलती हैं…

विवेक अग्निहोत्री ने ये भी कहा, “मैं हाल ही में एक अवॉर्ड शो में आलिया से मिला, वह मुझसे बहुत गर्मजोशी से मिली और जिस तरह से वह मुझसे मिली, वह मुझे बहुत पसंद आया. कंगना भी जब भी मुझसे मिलती हैं तो बहुत गर्मजोशी से मिलती हैं. मैं दो लोगों को फिल्म में एक साथ करा दूं, मेरा क्या लेना देना है उनकी जिंदगी से. मेरा कोई ऐसा शौक नहीं. कुछ समय पहले विवेक ने एक इंटरव्यू में आलिया की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, ”मैं आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का फैन हूं. मुझे लगता है कि आलिया मेरे परिवार का हिस्सा है और मैं हमेशा उसके काम की प्रशंसा करता हूं. पिछले कुछ वर्षों में वह एक अभिनेत्री के रूप में जिस तरह से परिपक्व हुई हैं वह मुझे पसंद है.”

Also Read: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का KRK ने उड़ाया मजाक, बोले- बॉलीवुड के लोग…

द वैक्सीन वॉर को मिले खराब रिस्पांस को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

फिल्म द वैक्सीन वॉर को मिले खराब रिस्पांस को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, फीके रिस्पांस का मतलब उन्होंने ये सोचा कि भाई जितने लोग प्लेबॉय मैगजीन खरीदते हैं उतने ही गीता भी खरीदते हैं. ऐसा नहीं होता है. ऐसा थोड़ी होता है. दुनिया की हकीकत बिलकुल अलग होती है. दुनिया की असलियत बिल्कुल अलग होती है. दुनिया बहुत अलग है. जो लोग फिल्म देखने गए, उनमें से लगभग 90% खुश महसूस कर रहे हैं… आपको वहां एक भी नकारात्मक समीक्षा नहीं मिलेगी. हर कोई कह रहा है, ‘हे भगवान’ भगवान! यह बहुत अद्भुत फिल्म है!’ यह बहुत सारी हंसी, बहुत सारे आंसू देती है और अंत में हम गर्व के साथ बाहर आते हैं. हमने फिल्म से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा कि ये खबरें सिर्फ नेगेटिव पीआर पर आधारित हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं.

कंगना रनौत की फिल्म तेजस का ट्रेलर आया सामने

कंगना रनौत की फिल्म तेजस का आज ट्रेलर जारी कर दिया गया है. टीज़र रोंगटे खड़े कर देने वाले बीजीएम और वास्तव में प्रेरणादायक और गर्व-योग्य दृश्यों से भरपूर है. यह क्लिप वास्तव में देश का गौरव बढ़ाती है और एक्शन से भरपूर रोमांच की गारंटी देती है. इसके अलावा, इसने वास्तव में “भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं” डायलॉग के साथ एड्रेनालाईन रश को बढ़ा दिया. मूवी 8 अक्टूबर, 2023 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. निर्माताओं ने टीज़र जारी किया और ट्वीट किया, “वह अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है क्योंकि अगर भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। भारतीय वायु सेना दिवस पर ट्रेलर रिलीज होगा.” 8 अक्टूबर…तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.”

Also Read: The Vaccine War को फीकी प्रतिक्रिया मिलने पर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी,बोले-दुनिया की हकीकत बिल्कुल…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें