16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ: लूटकांड में दबिश देने जा रही पुलिस का वाहन हुआ हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

मेरठ में पुलिस के लिए काव्या इंटरप्राजेज कंपनी के कैशियर के साथ हुई लाखों की लूट का अब तक पर्दाफाश न कर पाना सिरदर्द बना हुआ है. इसी मामले में रविवार देर रात फलावदा क्षेत्र में दबिश के लिए जा रही मवाना थाना पुलिस की बोलेरो गाड़ी में गांव पिलौना के समीप बेकाबू बोलेरो ने टक्कर मार दी.

मेरठ : मवाना थाना पुलिस के लिए काव्या इंटरप्राजेज कंपनी के कैशियर के साथ हुई लाखों की लूट का अब तक पर्दाफाश न कर पाना सिरदर्द बना हुआ है. इसी मामले में रविवार देर रात फलावदा क्षेत्र में दबिश के लिए जा रही मवाना थाना पुलिस की बोलेरो गाड़ी में गांव पिलौना के समीप बेकाबू बोलेरो ने टक्कर मार दी. आरोपित चालक गाड़ी समेत फरार हो गया. थाने की जीप में इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व चालक सवार थे. गनीमत रही इनमें से किसी को भी चोट नहीं आयी.

दबिश देने जा रही थी पुलिस टीम

गौरतलब है कि गंगा नगर निवासी कावेंद्र चतुर्वेदी की काव्या कंपनी के कशियर नंदन ने 19 मई को एटीएम में पैसे डालने जा रहे थे. इसी दौरान बाइपास पर कौल के समीप दो बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले पुलिस कई बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है. जांच में कई टीमें लगाईं गईं हैं. रविवार देर रात पौने ग्यारह बजे इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, हेड कांस्टबल शशीकांत, कांस्टेबल अमित चौधरी व चालक योगेंद्र बालियान के साथ फलावदा क्षेत्र में दबिश देने जा रहे थे.

तभी गांव पिलौना के समीप फलावदा की ओर से आ रही बेकाबू बोलेरो ने थाने की जीप में टक्कर मार दी और आरोपित चालक गाड़ी समेत फरार हो गया. टक्कर से गाड़ी साइड से क्षतिग्रस्त हो गई. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना है कि दबिश को जाते हुए गाड़ी को हल्की साइड लग गई थी. सभी सकुशल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें