19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण तटबंध के मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने रोका, मजदूरों को खदेड़ा, अधिकारियों से वार्ता विफल

गोपालगंज : गंडक नदी पर टूटे सारण तटबंध और भैंसही-पुरैना छरकी की मरम्मती का काम ग्रामीणों ने रोक दिया है. बुधवार को तटबंध की मरम्मती कार्य कराने पहुंचे संवेदक को धमकी दी गयी और मजदूरों को खदेड़ दिया गया.

गोपालगंज : गंडक नदी पर टूटे सारण तटबंध और भैंसही-पुरैना छरकी की मरम्मती का काम ग्रामीणों ने रोक दिया है. बुधवार को तटबंध की मरम्मती कार्य कराने पहुंचे संवेदक को धमकी दी गयी और मजदूरों को खदेड़ दिया गया.

चार दिनों से मरम्मती कार्य बाधित होने की सूचना पर पहुंचे बरौली के बीडीओ डॉ संजय कुमार और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ घंटों वार्ता की, लेकिन अधिकारियों की वार्ता विफल रही. ग्रामीण तटबंध की मरम्मती कार्य कराने का विरोध कर रहे हैं.

एनएनपी तथा राज तनय राय कंस्ट्रक्शन के संवेदकों ने बताया कि दो दिनों तक काम चला. तटबंध मरम्मती कार्य के लिए सभी सामग्री गिरा दी गयी है. लेकिन, ग्रामीणों द्वारा तटबंध की मरम्मती का कार्य रोक दिया गया है.

मालूम हो कि सारण तटबंध और भैंसही-पुरैना छरकी पर अलग-अलग कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम कराने का जिम्मा मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों तटबंध के बनने से कई गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो जायेगा.

उधर, तटबंध नहीं मरम्मत होने के कारण गंडक नदी का पानी लगातार फैल रहा है. गंडक नदी में अगर पानी बढ़ा, तो तबाही मच सकती है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें