Loading election data...

इंतजार खत्म…जल्द लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार EVX, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट!

eVX के एक्सटीरियर में एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कॉवयर-ऑफ व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्कुलर साइड क्लैडिंग दी गई है. इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील भी दिए गए हैं. इसकी लंबाई लगभग 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm हो सकती है.

By Abhishek Anand | January 28, 2024 11:41 AM
an image

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX का भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह कार पहली बार जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश की गई थी. इसके बाद इसे जापान मोबिलिटी शो में भी प्रदर्शित किया गया था.

Also Read: Maruti Suzuki eVX देगी 500Km का रेंज, डबल बैटरी ऑप्शन के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स!

Maruti eVX एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

Maruti eVX एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है. इसके डिजाइन में कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी बदलाव किया गया है. पीछे की तरफ इसमें पूरी चौड़ाई को कवर करने वाले LED लाइट बार दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस भी दिया गया है.

Also Read: ‘बड़ी गाड़ी हो…तो ऐसी हो’, भारत की सबसे फेवरेट 7 सीटर लग्जरी कार, कीमत सिर्फ 10 लाख

Maruti eVX Exterior

eVX के एक्सटीरियर में एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कॉवयर-ऑफ व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्कुलर साइड क्लैडिंग दी गई है. इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील भी दिए गए हैं. इसकी लंबाई लगभग 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm हो सकती है.

Also Read: पानी से चलती है YAMAHA की ये कार! जानिए क्या है कंपनी का ड्राइव H2 कॉन्सेप्ट

Maruti eVX Range

eVX में सिंगल और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दोनों उपलब्ध होंगे. इसे यूरोप और जापान जैसे इंटरनेशनल मार्केट के लिए आरक्षित किया जा सकता है. eVX को 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक से लैस किया जा सकता है, जो लगभग 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.

Maruti eVX Rivals

मारुति सुजुकी eVX का मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा XUV700 बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी, टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, किआ सेल्टोस ईवी जैसे दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल से होगा. मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना 2024 और 2025 तक रखी है. इसे टोयोटा के 40PL से प्राप्त 27L आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा.

Also Read: Apple की इलेक्ट्रिक कार ‘टाइटन’ की खासियत जान खुद को रोक नहीं पाएंगे आप!

Exit mobile version