साहिबगंज के जीतनगर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, कटाव से 130 घर समा गये नदी में
Jharkhand News (राजमहल/उधवा) : गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही तबाही शुरू हो गयी है. साहिबगंज जिला अंतर्गत उधवा प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत स्थित जीतनगर गांव में तेजी से कटाव हो रहा है. गंगा कटाव के कारण 130 घर गंगा के आगोश में समा गये हैं.
Jharkhand News (राजमहल/उधवा) : गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही तबाही शुरू हो गयी है. साहिबगंज जिला अंतर्गत उधवा प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत स्थित जीतनगर गांव में तेजी से कटाव हो रहा है. गंगा कटाव के कारण 130 घर गंगा के आगोश में समा गये हैं.
जानकारी के अनुसार, उक्त गांव में बीते कुछ दिनों से गंगा का कटाव हो रहा है. कुछ परिवार अब भी कटाव स्थल पर तंबू लगाकर शरण लिए हुए हैं. अधिकांश परिवार जहां-तहां पलायन कर चुके हैं. कुछ लोग पश्चिम बंगाल के 8 नंबर चुंवार, तो कुछ लोग अपने परिजनों के घर पर आश्रय लिये हैं.
Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, केरल से मुक्त हुए संताल परगना के 32 श्रमिक व 5 बच्चे
बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन भी समा चुका है गंगा में
बुधवार को जीतनगर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की चपेट में आ गया. अंचल प्रशासन मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पीड़ित परिवारों ने उधवा अंचलाधिकारी विक्रम महली को समस्या बताते हुए राहत की मांग की है. मौके पर मुखिया बेचन मंडल समेत कई मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.