इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम खुशनुमा हो गया. इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली. किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वे खेतों की ओर निकल गये हैं. गर्मा फसलों के लिए ये बारिश अमृत साबित हुई है. पढ़िए विजय शर्मा की रिपोर्ट.
चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. सुबह से ही बारिश हो रही है. इससे न सिर्फ आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, बल्कि किसानों के चेहरे पर रौनक भी देखते ही बन रही है. वे खेती के कार्य में जुट गये हैं.
इटखोरी में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. इतना ही नहीं बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत भी मिली है. पिछले कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे.
बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश होते ही किसान खेतों की ओर निकल पड़े हैं. वे खेतों की जुताई करने में जुट गये हैं. खेतों में पानी का जमाव हो गया है. गर्मा फसलों के लिए ये बारिश अमृत साबित हुई है.
Posted By : Guru Swarup Mishra