17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi News : होली के उत्सव में झूम उठा पूरा ब्रज, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी दिखीं रंग में सराबोर

रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहारी मंदिर द्वारकाधीश और श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भीड़ उमड़ी रही. फिल्मी दुनिया की ड्रीम गर्ल एवं मथुरा सांसद हेमा मालिनी भी वृंदावन में रंग से सरोबार हुईं.

मथुरा. रंग भरनी एकादशी पर वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर समेत द्वारकाधीश और श्री कृष्ण जन्मभूमि पर होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लग गई थी. ऐसे में जैसे ही पट खुले भक्तों ने मंदिर में प्रवेश किया. बांके बिहारी का प्रसाद रूपी गुलाल गोस्वामियों द्वारा उनके ऊपर उड़ेला जाने लगा. मंदिर की बालकनी से खड़े होकर लोगों ने भक्तों के ऊपर फूल भी बरसाए. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी वृंदावन मार्ग पर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं पर फूल बरसाते हुए राधा रमण मंदिर पहुंची.

आराध्य के साथ होली खेलने के लिए लालायित दिखे भक्त

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के अलावा द्वारकाधीश मंदिर में भी होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली उत्सव के बीच द्वारकाधीश के कुंज में भक्तों ने दर्शन किए. श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भी होली का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया. सुबह से ही भारी संख्या में भक्त जन्मभूमि पर उमड़ने लगे थे. अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए लालायित दिखे.जन्मभूमि पर देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

हेमा मालिनी ने रंगीले भजन सुनाकर एलबम लांच किया

हेमा मालिनी ने दर्शन और पूजन के बाद रंगीले भजन सुनाए. इसके बाद वह होली की मस्ती में डूब गईं. उन्होंने होली भजन का एक एलबम लांच किया है. राधा रमण मंदिर में पहुंचकर अपने एलबम की पहली सीडी भगवान के चरणों में अर्पित की. हेमा मालिनी अब तक 15 गाने गा चुकी हैं. उनके लिये नारायण अग्रवाल ने भजन लिखे हैं. विवेक प्रकाश ने म्यूजिक दिया है. इस दौरान मंदिर में हेमा मालिनी के साथ अनूप शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, अनुराग गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें