महिला को पिलर से बांध कर पीटा, जबरन दूसरी शादी करायी, वीडियो वायरल होने पर दो माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा गांव में एक महिला की खंभे से बांधकर पिटाई का मामला वायरल होने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला पर कुछ लोगों ने गलत आरोप लगाकर पिलर से बांधकर जमकर पिटाई की. कपड़े फाड़ कर दुर्व्यवहार किया गया.
बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा गांव में एक महिला की खंभे से बांधकर पिटाई का मामला वायरल होने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला पर कुछ लोगों ने गलत आरोप लगाकर पिलर से बांधकर जमकर पिटाई की. कपड़े फाड़ कर दुर्व्यवहार किया गया.
लोगों ने एक ग्रिल मिस्त्री से जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरवा दिया. लोगों के डर से महिला भागकर अपनी मौसी के घर मोतिहारी चली गयी. महिला पहले से शादीशुदा है. उसके तीन बच्चे हैं. महिला के पति बाहर रहकर काम करते हैं.
पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद मुफस्सिल पुलिस ने महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की है. यह घटना आठ जून की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि महिला के बयान पर चरगाहा निवासी विश्वनाथ यादव, सरोज ठाकुर, अर्जुन पटेल, मंटू पटेल व जितेंद्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस को दिये बयान में महिला ने बताया है कि विगत आठ जून को वह अपने घर पर खिड़की की मापी के लिए एक मिस्त्री को घर पर बुलायी थी. इसी दौरान आरोपी आए और पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर ले गये. गलत आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए एक मंदिर के पिलर से बांध दिया. लोहे के रॉड से पिटाई करने लगे. कपड़े फाड़ दिये.
आरोपियों ने जबरन मिस्त्री से उसकी मांग में सिंदूर भरवा दिया. घर में भी लूटपाट की. आरोपियों के डर के कारण भाग कर वह अपनी मौसी के घर मोतिहारी चली गयी. घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद वह थाने में आयी. उसके बाद पुलिस ने 17 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की है.