15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: झारखंड की बेटियों का कमाल, महिला फोर लॉन बॉल्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता

भारतीय महिला फोर लॉन बॉल टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारतीय टीम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने बधाई दी है. इस टीम मे झारखंड की दो बेटियां भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी टीम को जीत की बधाई दी है. भारत के खाते में अब तक चार गोल्ड सहित 10 मेडल आ चुके हैं.

बर्मिंघम : भारतीय लॉन बॉल टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया और पूरे देश को इस गुमनाम से खेल को देखने के लिए प्रेरित भी किया. भारत की लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकंड), नयनमोनी सैकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्लिप) की चौकड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 17-10 से हराया. प्रतियोगिता की महिला फोर स्पर्धा में भारत पहली बार उतरा था.

भारत का यह चौथा गोल्ड मेडल है

भारतीय दल का यह चौथा स्वर्ण है और भारोत्तोलन के अलावा किसी स्पर्धा में पहला स्वर्ण भी है. एक समय भारतीय टीम 8-2 से आगे थी लेकिन थाबेलो मुहांगो (लीड), ब्रिगेट कालित्ज (सेकंड), एस्मी क्रगर (थर्ड) और जोहाना स्नीमैन (स्किप) ने 8-8 से बराबरी कर ली. भारतीय खिलाड़ियों ने संयम बरकरार रखते हुए आखिरी तीन दौर जीते. इससे पहले महिला ट्रिपल में भारतीय टीम ने राष्ट्रमंडल शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड को 15-11 से पराजित किया.

Also Read: CWG 2022: कांस्य पदक जीतने के बाद बोली हरजिंदर कौर, किस्मत पर भरोसा था कि कुछ अच्छा होगा
झारखंड की दो खिलाड़ी टीम में

भारत की तानिया चौधरी (लीड), पिंकी (सेकंड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) की तिकड़ी निकोल टॉमी (लीड), तायला ब्रूस (सेकंड) और वैल स्मिथ (स्किप) की कीवी टीम से कहीं बेहतर साबित हुई. भारत छठे छोर के बाद 6-2 से आगे चल रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने नौवें छोर के बाद स्कोर बराबर कर लिया. भारतीय टीम ने हालांकि अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को वापसी का मौका नहीं दिया और आखिर में मुकाबला जीतने में सफल रही. इस स्पर्धा में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा जबकि बुधवार को वह नीयु से भिड़ेगा.

भारत को और पदक की उम्मीद

इस बीच भारत की महिला पेयर टीम को न्यूजीलैंड से 18-9 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम में लवली चौबे (लीड) और नयनमोनी सैकिया (स्किप) शामिल थी. भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए बुधवार को नीयु और दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा.

Also Read: CWG 2022: कौन हैं Rupa Rani Tirkey और लवली चौबे? झारखंड और धोनी से है खास नाता, कॉमनवेल्थ में रचा इतिहास
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल्स महिला फोर स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी तिर्की को राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल्स में अभूतपूर्व पदक जीतने की बधाई. उतार-चढ़ाव वाले फाइनल मुकाबले में जीत के लिए आपके जुझारूपन पर देश गौरवान्वित है और आपने हर भारतीय को प्रेरित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत. भारत को लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की पर गर्व है जिन्होंने लॉन बॉल्स में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता. टीम ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया. उनकी सफलता से कई भारतीयों को लॉन बॉल्स खेलने की प्रेरणा मिलेगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉन बॉल टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, इस ऐतिहासिक पल के लिए टीम इंडिया समेत झारखंड की दोनों खिलाड़ियों को अनेक-अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं. खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल्स स्पर्धा में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण. महिला फोर टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर देश को इस खेल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें