आगरा: फेसबुक पर विदेशी युवती से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, लाखों रुपए की ठगी का हुआ शिकार, केस दर्ज

आगरा में एक युवक की विदेशी युवती के नाम से फेसबुक पर दोस्ती हुई, जिसने उसे लाखों का चूना लगा दिया. फेसबुक पर युवक से कहा गया कि वह आगरा घूमने आना चाहती है और उसके लिए कई सारे महंगे उपहार लेकर आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2023 3:10 PM
an image

आगरा . उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक की विदेशी युवती के नाम से फेसबुक पर दोस्ती हुई, जिसने उसे लाखों का चूना लगा दिया. फेसबुक पर युवक से कहा गया कि वह आगरा घूमने आना चाहती है और उसके लिए कई सारे महंगे उपहार लेकर आ रही है. वहीं पीड़ित ने बताया कि फेसबुक फ्रेंड से उसकी व्हाट्सएप पर लगातार बात हो रही थी. 20 मार्च को फेसबुक फ्रेंड ने बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर है और मनी एक्सचेंज के लिए कुछ पैसों की जरूरत है. जिसके बाद पीड़ित से 3 बार में 221000 रुपये ट्रांसफर कराए गए. जब पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस का कहना है कि सीतापुर पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फेसबुक पर जेसिका जेम्स नाम की लड़की से हुई दोस्ती

राजेश ने बताया कि फेसबुक पर जेसिका जेम्स नाम की एक महिला से उनकी दोस्ती हुई. आपस में बातचीत भी होने लगी इसके बाद महिला ने उन्हें व्हाट्सएप नंबर दिया और दोनों आपस में बात करने लगे. वहीं एक दिन जेसिका ने मैसेज द्वारा जानकारी दी कि वह आगरा में घूमने आना चाहती है और उसने बोला कि मैं तुम्हारे लिए कई तरह के महंगे उपहार लेकर आ रही हूं जिसमें उन्हें आई फोन और घड़ी थी. जिसके बाद जेसिका राजेश ने 20 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट पर आकर मैसेज किया और कहा कि मुझे कुछ पैसों की जरूरत है. क्योंकि भारत की सरकार के हिसाब से विदेशी मुद्रा को भारत की मुद्रा में कन्वर्ट करना है इसीलिए मुझे पैसे जमा करने हैं.

नंबर बदल कर मांगे गए रुपये – राजेश

राजेश ने बताया कि जेसिका ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 45500 रुपये की मांग की जो मैंने उसके द्वारा भेजे हुए केनरा बैंक के अमित कुमार के नाम से अकाउंट नंबर पर भेज दिए. लेकिन इसके बाद दूसरे नंबर से एक और फोन आया जिसमें 75500 रुपये की मांग की गई तो मैंने वह रुपए भी अकाउंट में भेज दिए. इसके बाद 100000 रुपये की और मांग की गई तो वह भी मैंने उस नंबर पर भेज दिए. लेकिन इसके बाद पैसे की मांग बढ़ती चली गई तो मुझे शक हुआ. जिसके बाद मैंने पैसे देना बंद कर दिया और इसकी शिकायत थाना ताजगंज पुलिस से की.

पैसे लेने के बाद फेसबुक अकाउंट लॉक कर दिया- राजेश

राजेश का कहना है कि मेरे द्वारा 221000 रुपये संबंधित अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए. इसके बाद जब मैंने संपर्क करने की कोशिश की तो किसी ने भी जवाब नहीं दिया और जिस फेसबुक अकाउंट से मेरी बातचीत शुरू हुई थी उसे भी लॉक कर दिया गया. हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी ताजगंज बहादुर सिंह का कहना है कि सीतापुर पुलिस द्वारा इस मामले में संलिप्त कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी पूछताछ चल रही है.

Also Read: आगरा: DBRAU की गोल्डन गर्ल को राज्यपाल से मिला मेडल, मार्कशीट के लिए फिर भी लगाने होंगे चक्कर

Exit mobile version