Kanpur: गिटार बजाते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा युवक, न्याय की खातिर लगाई गुहार, जानें क्या था मामला…

कानपुर में एक पीड़ित युवक ने अनोखे ढंग से जूनियर डॉक्टरों की पिटाई से आहत होकर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक ने गिटार बजाकर और गाना गाते डॉक्टरों के प्रति अपना विरोध जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2023 8:25 PM
an image

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पीड़ित युवक ने अनोखे ढंग से जूनियर डॉक्टरों की पिटाई से आहत होकर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक ने गिटार बजाकर और गाना गाते डॉक्टरों के प्रति अपना विरोध जताया है. इसको लेकर युवक ने एक गीत भी तैयार किया है. वहीं डॉक्टरो द्वारा युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.

जूनियर डॉक्टर पर दर्ज हुआ था केस

पीड़ित अकाश का कहना है कि मैं इमरजेंसी से भागकर हैलट चौकी पहुंच गया था लेकिन वहां पर काफी संख्या में जूनियर डॉक्टर आ गए और मेरी जमकर पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.आकाश का कहना है कि इस घटना की सूचना मैंने अपने परिजनों को दी थी. जिसके बाद व्यापारी नेता विनोद गुप्ता को पूरा घटनाक्रम बताया और उनके साथ में मिलकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से शिकायत की थी.जिसके बाद कमिश्नर के आदेश पर जूनियर डॉक्टर पर मारपीट और जान से मारने की धाराओं में केस दर्ज हुआ था. लेकिन कुछ दिन बाद जूनियर डॉक्टरों ने मेरे ऊपर क्रॉस एफ आई आर दर्ज कराई है.

न्याय की है यह लड़ाई

पीड़ित आकाश का कहना है कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर स्वरूप नगर थाने में जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज हो गया था. लेकिन जूनियर डॉक्टर ने मेरे ऊपर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. जिसे लेकर मैं आज पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पर आया हूं. पूरे मामले को लेकर मैंने एक गीत बनाया है “यह है न्याय की लड़ाई”.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Also Read: Kanpur: अनवरगंज मंधना एलीवेटेड ट्रैक का जल्द होगा शिलान्यास, लोगों को मिलेगी जाम से राहत

Exit mobile version