Loading election data...

झारखंड के CM हेमंत सोरेन पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी युवक को जेल, झामुमो नेता की शिकायत पर गढ़वा पुलिस ने दबोचा

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर गढ़वा के एक युवक ऋषिकेश कुमार को ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. श्री बंशीधर नगर थाना की पुलिस ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर राम की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी युवक वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद का पुत्र है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2021 12:13 PM

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर गढ़वा के एक युवक ऋषिकेश कुमार को ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. श्री बंशीधर नगर थाना की पुलिस ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर राम की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी युवक वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद का पुत्र है.

गढ़वा जिले की श्री बंशीधर नगर थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी युवक ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये युवक वार्ड नंबर 4 के पूर्णानगर गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कुमार वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद का पुत्र है. आपको बता दें कि झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के प्रखंड अध्‍यक्ष सह हुलहुला कला गांव के रहने वाले अमर राम ने 4 जून 2021 को थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी और इस संदर्भ में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की थी. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और जेल भेज दिया.

Also Read: JPSC News Update : झारखंड हाईकोर्ट छठी जेपीएससी के रिजल्ट को चुनौती देनेवाली 16 याचिकाओं पर इस दिन सुनायेगा फैसला, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

झामुमो के प्रखंड अध्‍यक्ष अमर राम ने थाने में आवेदन देकर कहा था कि टि्वटर पर ऋषिकेश कुमार ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर अभद्र टिप्पणी की थी. इससे समाज में जन आक्रोश, वैमनस्यता, सामाजिक सौहार्द बिगड़ने, विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. पुलिस ने अमर राम के आवेदन पर ऋषिकेश कुमार के खिलाफ थाना कांड संख्या 50/21 धारा एस 499, 500, 504, 124 (ए), 153 (ए) 9 (ए) भारतीय दंड विधान एवं 3 (आइ) (आर) (एस), एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: जमीन विवाद में विरोधी पक्ष ने कोडरमा में नाबालिग को कमरे में बंद कर लगाया ताला, जी नहीं भरा, तो दरवाजे के बाहर खड़ी कर दी दीवार, बाल-बाल बची नाबालिग, आरोपी महिला गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version