नशे की गिरफ्त में जा रहे हजारीबाग शहर के युवा, अब अभिभावकों ने लिया नशा से दूर करने का संकल्प
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय के शहर हजारीबाग में इन दिनों कुछ जगहों पर नशा कारोबार सिर चढ़कर बोल रहा है. जिला पुलिस प्रशासन के गंभीर प्रयास के बावजूद भी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 36 वार्ड में ऐसे 12 से अधिक वार्ड हैं जहां युवा नशे के आदी हो गये हैं.
आरिफ, हजारीबाग
Hazaribagh News: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय के शहर हजारीबाग में इन दिनों कुछ जगहों पर नशा कारोबार सिर चढ़कर बोल रहा है. जिला पुलिस प्रशासन के गंभीर प्रयास के बावजूद भी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 36 वार्ड में ऐसे 12 से अधिक वार्ड हैं जहां युवा नशे के आदी हो गये हैं. यही नहीं उनके द्वारा चौक-चौराहे, गली मोहल्ले में खुलेआम नशा करने से आम लोग परेशान हैं. सूचना पर प्रतिदिन नशा कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. नशा करने एवं नशे के कारोबार में लिप्त पकड़े जा रहे युवा एवं अन्य को जेल भेजा जा रहा हैं. इससे उनके परिवार को परेशानी एवं बदनामी हो रही है. बावजूद इसके नशा का कारोबार थम नहीं रहा है. इस नशे के गिरफ्त में प्रतिदिन नाबालिक एवं अन्य युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कहा जा रहा है कि नशा कारोबार में कई सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के सीनियर कक्षा के विद्यार्थी भी शामिल हैं.
अब लोग खुद उठा रहे नशामुक्ति का बीड़ा
शहर से सटे इंद्रपुरी-कटकमसांडी मुख्य मार्ग के बड़ी आबादी वाला पॉश इलाका पगमिल स्थित वार्ड नंबर दो अलफलाह कॉलोनी कमेटी ने 24 जुलाई को लोटस टावर में बैठक कर मुहल्ले में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है. बैठक में लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद सिंह मौजूद थे. प्रबुद्ध मोहल्ले वासियों ने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को नशा से बचाएं, नशा करने वाले एवं उनके अड्डों की पहचान करें, अलफला कॉलोनी को इस बुराई से पाक (साफ-सुथरा) करें. इसमें कमेटी के लोग आपके साथ हैं. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त डीजीएम अमीनुल्लाह ख़ान, मुजाहिद हुसैन, सबा करीम, जिया खान, तौकीर खान, सैयद मजहर हसन, सैयद आफताब आलम, मो. साजिद, प्रो सैयद मो. कैसर, मो. इजाज़ुल हक, मौलाना, अब्दुल समद, सैयद इब्नुल हसन, अब्दुल कुद्दूस, मौलाना अब्दुल वाहिद मिस्बाही, वार्ड नंबर 21 के पार्षद टिंकू खान, शाहिद कमाल, वकार अहमद अंसारी, सैयद जिया सहित मोहल्ले के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
काउंसलिंग से शुरू होगी नशामुक्ति की प्रक्रिया
नशाखोरी एक बड़ी समस्या है. इससे समाज गलत रास्ते की ओर जा रहा है. कमेटी के लोगों ने कठोर कदम उठाते हुए मोहल्ले से नशा मुक्ति को जड़ से मिटाने का निर्णय लिया है. इसमें मोहल्ले वासियों से सहयोग की अपील की गई है. पहले चरण में नशा में लिप्त युवाओं की पहचान कर उन्हें काउंसलिंग किया जाएगा. चिकित्सा, कौशल विकास, खेल सम्बन्धी गतिविधियों से जोड़ना, एनजीओ के माध्यम से चिन्हित लोगों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर सुधरने का एक मौका दिया जाएगा. अंतिम चरण में नशाखोरी में लिप्त लोगों की पहचान कर एवं पकड़कर पुलिस को सुपुर्द करने का निर्णय लिया गया है.
शाम होते ही नशा कारोबारियों का लग रहा है जमावड़ा
जिला परिषद बस स्टैंड से नगमां चौक, पुराने एनएच 33 डिस्ट्रिक बोर्ड चौक रोड़ लगभग 10 किलोमीटर लंबे एरिया तक शाम ढलते ही नशा कारोबारियों का जगह-जगह जमवाड़ा लगता है. अधिकांश होटल, चाय-पान की दुकान एवं अन्य जगहों पर नशीले पदार्थ की धड़ल्ले से बिक्री देर रात तक होती है. इसमें बड़ी संख्या में युवा व अन्य लोग नशा करते देखे जा सकते हैं. मजे की बात यह है कि नशा सामानों की बिक्री का लाइसेंस एक दो छोड़ अधिकांश दुकानदार के पास नहीं होने के बावजूद भी यहां नशीला पदार्थ शराब, गांजा, अफीम, फॉरेक्स सहित अन्य नशीले पदार्थ धड़ल्ले से उपलब्ध कराया जा रहा है.