मंगलहाट (साहिबगंज): झारखंड के साहिबगंज जिले में चोरी से नाराज ग्रामीणों ने दो नाबालिगों को रस्सी से बांधकर न सिर्फ उनका सिर मुंड दिया, बल्कि जूते-चप्पल की माला पहनाकर उन्हें बारिश के गंदे पानी में बैठने पर मजबूर किया. इन दोनों नाबालिगों पर एक महिला के घर से पैसे चुराने का आरोप है. पुलिस सूचना मिलते ही पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया.
नाबालिगों को पहनायी जूते की माला
राजमहल थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में दो नाबालिगों के हाथों को रस्सी से बांधकर व उनका सिर मुंडकर जूते-चप्पल की माला पहनायी. इतना ही नहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें बारिश के गंदे पानी में बैठाए रखा.
पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से कराया मुक्त
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात उस गांव की एक महिला के घर से 4375 रुपये की चोरी हो गयी थी. इसकी छानबीन करने के बाद पता चला कि उसी के घर पर आना-जाना करने वाले दो नाबालिगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद उन नाबालिगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया. इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों नाबालिगों का हाथ बांधकर व उनका सिर मुंडकर जूते-चप्पल की माला पहना दी. इसके बाद बारिश के जमे गंदे पानी में बैठा दिया. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी. इधर, जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, राजमहल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों नाबालिगों को अपने साथ राजमहल थाना ले गयी.