Agra News: ताजनगरी में एक कंपोजिट विद्यालय को चोरों ने लगातार 12वीं बार अपना निशाना बनाया है. स्कूल में 11 अप्रैल को सबसे पहली चोरी हुई थी. उसके बाद लगातार स्कूल में चोरी का सिलसिला शुरू हो गया. हैरानी की बात यह है कि 12 बार स्कूल में चोरी होने के बावजूद अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है. ताजनगरी में यह स्कूल पुलिस की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत बन गया है और पुलिस के लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन रहा है.
Also Read: गुजरात से आगरा जा रही बस से राजस्थान पुलिस ने 8 करोड़ रुपये की 1,222 किलोग्राम चांदी जब्त की
बरौली अहीर ब्लॉक के रोहता नहर स्थित उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार रात को चोरों ने फिर से 12वीं बार ताले तोड़कर आठवीं कक्षा में लगे हुए पंखे को चुरा लिया. शनिवार को जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद स्कूल स्टाफ ने पुलिस हेल्पलाइन पर चोरी की सूचना दी. इस बार स्कूल स्टाफ ने स्कूल के पास घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की लेकिन कुछ भी सुराग न मिलने पर उसे छोड़ दिया.
Also Read: Agra News: आगरा विवि में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, चीफ प्रॉक्टर और आईईटी के निदेशक ने दिया इस्तीफा
स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता सक्सेना ने बताया कि लगातार स्कूल में चोरियां हो रही हैं. इससे हम काफी परेशान हो चुके हैं. विद्यालय में पहली बार 11 अप्रैल 2022 को चोरी हुई. इसके बाद 18, 22, 26, 28, 29 अप्रैल को चोरी हुई. इसके बाद 2 मई 6, 8, 9, 11 और 13 मई को चोरी हो चुकी है. स्कूल में जब भी चोरी हुई है. चोर यहां पर दीवार और दर्जनों ताले तोड़ चुके हैं. अब तक स्कूल से 10 पंखे, एक कूलर की मोटर, मिड-डे-मील के बर्तन, बच्चों के खिलौने, पढ़ाई और किचन का सामान चुरा चुके हैं.
Also Read: Agra: क्या हम आतंकवादी हैं जो पुलिस वेरिफिकेशन कराए – ASI के नये नियम पर भड़के आगरा के बुजुर्ग
स्कूल में हुई हर चोरी के बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी जाती है. पुलिस मुकदमा भी दर्ज करती है लेकिन अभी तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है. पुलिस ने 1 दिन स्कूल पर होमगार्ड भी तैनात कर दिया लेकिन रात के 1 बजे के बाद जैसे ही होमगार्ड मौके से चला गया. इसका फायदा उठाकर चोरों ने फिर से स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
ताजनगरी के विद्यालय में लगातार 12 बार चोरी होना पुलिस के लिए शर्मिंदगी का सबब बनता जा रहा है. पुलिस अभी तक चोरी में शामिल किसी भी चोर को पकड़ना तो दूर बल्कि उनकी निशानदेही भी नहीं कर पाई है. चोर लगातार स्कूल में चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत