Bareilly News: कांग्रेस जिला सचिव के घर में चोरी, पुलिस को दी तहरीर में कही यह बात

कांग्रेस जिला सचिव इमरान रजा एडवोकेट के घर में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 7:52 PM

Bareilly News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बरेली जिला सचिव इमरान रजा एडवोकेट के घर में चोरों ने घुसकर चोरी कर ली है. वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बिहारीपुर गए थे. बुधवार दोपहर लौटने पर घर में चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

कांग्रेस के जिला सचिव इमरान रजा शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया मुहल्ले में रहते हैं. वह अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे. चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए. वह बुधवार जगतपुर स्थित घर पहुंचे. यहां उनके घर में चोरों ने घुसकर नकद 14000, सोने की ज्वेलरी, इनवर्टर, बैटरी, वाशिंग मशीन समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया.

Also Read: Bareilly News: बरेली के बिथरी चैनपुर में हत्या कर शव खेत में फेंका, शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जुटी जांच में

इमरान रजा ने घर की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी. जगतपुर चौकी से पुलिस पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version